MDU में प्रोफेसर्स को बनाया ‘सिक्योरिटी गार्ड’:मटूडा बोला-ये ठीकरी पहरे जैसा; यूनिवर्सिटी का तर्क-छात्राओं की सुरक्षा के लिए जरूरी
हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में प्रोफेसर्स की शाम साढ़े 5 से 7 बजे तक अलग-अलग जोन में ड्यूटी लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एमडीयू प्रशासन की तरफ से प्रॉक्टर ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ की प्रॉक्टोरियल ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए है। एमडीयू के टीचर्स संगठन मडूटा ने इसे सिक्योरिटी गार्ड का काम या ठीकरी पहरे जैसा बताया है। कहना है कि यह शिक्षकों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। प्रॉक्टर पर गलत ड्यूटी लगाने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ, प्रॉक्टर ने तर्क दिया कि यूनिवर्सिटी नियमों के तहत ही 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ड्यूटी लगाई गई है। जानिए किनकी ड्यूटी लगाई गई… ड्यूटी के विरोध में शिक्षक संघ प्रधान की 3 बातें… प्रॉक्टोरियल ड्यूटी के मुख्य पहलू…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GxOwm6V
Leave a Reply