ASI के कातिल की हत्या में घनश्यामपुरिया गैंग की एंट्री:भगवानपुरिया को धमकी- अब घर बैठों को मारेंगे, हो जाओ तगड़े; पंजाब में गैंगवार का खतरा
पंजाब के माझा क्षेत्र में गैंगवार की आग एक बार फिर भड़क उठी है। 2012 के चर्चित ASI रविंदर पाल हत्याकांड के दोषी धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा की गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस वारदात की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली है। वहीं, अब इस मामले में गोपी घनश्यामपुरिया गैंग भी कूद पड़ा है और उसने सोशल मीडिया के जरिए जग्गू भगवानपुरिया गैंग को खुली चेतावनी दे डाली है। सोशल मीडिया पर लिखा- कोई बात नहीं, अब कोई नहीं बख्शा जाएगा, कोई भी नहीं। अब जंग में सब जायज है। हो जाओ तगड़े अब। बता दें कि हाल ही में तरनतारन में 2 युवकों की हत्या हुई थी, जो जग्गू भगवानपुरिया गैंग के करीबी माने जा रहे थे। हालांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। अब अमृतसर में धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा की हत्या कर दी गई, जिसके बाद गोपी घनश्यामपुरिया की पोस्ट सामने आई है। इससे आशंका बढ़ रही है कि दोनों गैंग लगातार एकदूसरे को टारगेट कर रहे है। इससे पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। यहां जानिए सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में क्या लिखा…. पंजाब में ऐसे चल रहा गैंगवार का सिलसिला… 26 मई 2025 : बटाला में गोलीबारी की बड़ी वारदात हुई थी। श्री हरगोबिंदपुर रोड पर बने एक पेट्रोल पंप के बाहर हुई फायरिंग में गुरप्रीत सिंह गोरा उर्फ गोरा बरियाड़ की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बिल्ला मंडियाला घायल हो गया। इस हत्या की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली थी। कुछ दिन बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल भगवानपुरिया गैंग से जुड़े एक आरोपी को पटियाला से गिरफ्तार भी किया। गोरा, गोपी घनश्यामपुरिया गैंग का करीबी माना जाता था। 28 जून 2025 : बटाला के अर्बन एस्टेट इलाके में रात में जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करणवीर सिंह और उसकी मां हरजीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वारदात की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर डोनी बल, प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने ली। उन्होंने कहा कि यह हमला उनके साथी गोरा बरियाड़ की हत्या का बदला है। 5 जुलाई 2025: अमृतसर के गांव चन्नण में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य जुगराज सिंह उर्फ तोता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जुगराज, कुख्यात गैंगस्टर और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल रहे जगरूप सिंह रूपा का भाई था। इस हत्या की जिम्मेदारी गोपी घनश्यामपुरिया गैंग ने ली और साफ किया कि वे इस समय बंबीहा गैंग के साथ मिलकर सक्रिय हैं और भगवानपुरिया गैंग के सदस्यों को लगातार निशाना बना रहे हैं। 4 पॉइंट में जानें कौन है जग्गू भगवानपुरिया.. 5 पॉइंट्स में समझें गोली घनश्यापुरिया गैंग को…. ————————— गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां की हत्या से गैंगवॉर का खतरा:बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली, जग्गू बोला-हद पार हुई; पंजाब से हरियाणा तक अलर्ट पंजाब के बटाला में बीते बुधवार को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और मां हरजीत कौर की हत्या के बाद गैंगवॉर का खतरा मंडरा रहा है। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक शेयर कर ली। (पूरी खबर पढ़ें)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VBxln49
Leave a Reply