AAP नेता आयूब खान बोले-BJP वालों ने हमें उकसाया:अपना आदमी भेजकर जय श्री राम के नारे लगवाए, हम पर्चे से डरते नहीं

पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए पूरे विवाद में मुस्लिम पक्ष भी खुलकर सामने आया है। विवाद में सबसे चर्चित आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता आयूब खान के घर दैनिक भास्कर एप की टीम पहुंची। आयूब खान पर FIR दर्ज की गई। उन्होंने धरने को बीजेपी की सोची-समझी चाल करार दिया। आयूब खान ने कहा कि बीजेपी वालों ने अपने आदमी भेजकर उनके शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट में जय श्री राम के नारे लगवाए। हमें जय श्रीराम बोले में कोई शर्म नहीं है, न ही कोई दिक्कत है। लेकिन इस तरह से नारे लगाकर मुस्लिम युवकों को उकसाया गया। जबकि हमारी तरफ से किसी तरह की पहली नहीं की गई। अयूब खान ने कहा कि जालंधर पंजाब में सबसे पढ़े-लिखों का शहर है। मैंने भी घटना वाला वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया है। लोगों ने अब समझना शुरू कर दिया है कि असल मामला क्या है। लोगों को पता है कि जिस भी स्टेट में इलेक्शन होने वाला होता है, बीजेपी वाले वहां ऐसा कुछ न कुछ करवाते हैं। अब नीचे पढ़िए आयूब खान से पूरी बातचीत… आयूब खान की 5 अहम बातें… 1. माहौल को जानबूझकर खराब किया जा रहा
आयूब खान ने कहा कि कल से जो मामला चल रहा था वो एक पक्ष का था। आज हमने मीडिया के माध्यम से देखा कि कैसे हमारे खिलाफ माहौल को खराब किया जा रहा। हमारे पास भी सभी वीडियो हैं। हम अमन पसंद लोग हैं। जालंधर के रहने वाले हैं और इस तरह की हरकत नहीं करते। हमने इसका पूरा वीडियो भी डाला है। इसमें साफ है कि हम डीसी दफ्तर के बाहर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। इतने में स्कूटी पर एक आदमी आता है और जय श्रीराम का नारा लगाता है। बीजेपी ने दंगा भड़काने के लिए ये प्रोपेगैंडा अपनाया। मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि इन पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसा न हो। 2. ये नई साजिश नहीं, बीजेपी की जहां सरकार यही करवाते हैं
आयूब ने कहा कि ये साजिशें आज से नहीं चल रही हैं। जहां भी बीजेपी की सरकार है, आप देख सकते हैं कि जहां-जहां भी इलेक्शन आने वाला होता है वहां दंगे होते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है। बीजेपी वाले खुद आदमी भेजते हैं। खुद माहौल खराब करते हैं। खुद ही धरना लगा देते हैं। 3. हम पर कोई FIR नहीं, पर्चे से नहीं डरते
उन्होंने कहा कि रही बात पर्चे की, तो हम पर कोई पर्चा नहीं हुआ है। 4 लोगों पर पर्चा दिया गया है, लेकिन उसमें मेरा नाम नहीं है। फिर भी एक मिनट के लिए मान भी लें कि पर्चा हुआ है, तो मैं पर्चों से नहीं डरता। अगर हम डरकर अपनी आवाज नहीं उठाएंगे तो आने वाली पीढ़ियां गुलाम बनेंगी। लोगों को भी पता है कि बीजेपी जहां जाती है, माहौल खराब करती है। जालंधर पंजाब में सबसे पढ़े-लिखों का इलाका है। यहां के लोग सब जानते हैं। 4. पुलिस मौके पर थी, सबूत हैं तो हम कार्रवाई के लिए तैयार
आयूब ने कहा कि एक कम्युनिटी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है। पूरी पुलिस फोर्स मौके पर थी। हमने अगर जबरदस्ती नारे लगवाए तो सबूत दें। अगर आपके पास सबूत हैं, तो हम कार्रवाई के लिए तैयार हैं। सीआईडी के सामने नारे लगे हैं। हमारे सामने नारे लगवाकर उकसाया गया। मैं प्रशासन को कहना चाहता हूं कि मुझे पर्चे की कोई परवाह नहीं है। अगर हमने गलती की है तो हम पर, अगर उन्होंने गलती की तो उन पर पर्चा होना चाहिए। 5. धरने से क्या साबित होगा, इन पर होनी चाहिए कार्रवाई
आयूब खान ने कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में जो भी कसूरवार है, उसका दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। ये जो लोग धरने लगा रहे हैं, ये साबित क्या करना चाहते हैं। इन धरनों से कुछ नहीं होने वाला। लोगों ने मेरा वीडियो डलने के बाद सब कुछ समझना शुरू कर दिया है। लोग ही अब इनको जवाब देंगे। ———– ये खबर भी पढ़ें… पंजाब में आई लव मोहम्मद विवाद, भजन सिंगर कन्हैया मित्तल ने लिखा- अब समझे जालंधर वाले; हिंदू संगठनों का प्रदर्शन पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने श्रीराम (कंपनी बाग) चौक पर धरना लगा दिया है। सड़क पर टेंट गाड़कर हिंदू नेता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आज (4 अक्टूबर) सुबह 11 बजे तक का टाइम दिया गया था। पूरी खबर पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I10ZQ79