हरियाणा में 99 जगहों पर जलेगा रावण:पंचकूला में सबसे ऊंचा 181 फीट का पुतला; हिसार-कैथल में गर्दन घुमाएगा दशानन
हरियाणा में 99 जगह रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले लग गए हैं। रविवार यानी आज दशहरे पर इनका दहन होगा। पंचकूला में सबसे ऊंचे 181 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। इसमें रिमोट कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। इससे ही रावण का दहन होगा। वहीं हिसार और कैथल में गर्दन घुमाने वाले रावण का पुतला लगाया गया है। हिसार में रावण के मुंह से आग निकलेगी और मुकुट पर लाइट जलेगी। सीएम नायब सैनी पंचकूला में दशहरा मेले में शामिल हो सकते हैं। बुधवार को पंचकूला में इसे लेकर रिहर्सल भी हुई। हालांकि सीएम का दिल्ली में भी कार्यक्रम है। हरियाणा के अधिकांश शहरों में पुतला दहन के दौरान रूट डायवर्ट और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। जनप्रतिनिधि भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अब जिलावाइज जानिए कहां क्या तैयारी रोहतक में 75 फीट के रावण का होगा दहन
रोहतक में 5 जगहों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा, जिसमें पुराना आईटीआई मैदान में सबसे ऊंचे 75 फीट के रावण का पुतला तैयार किया गया है। यहां कुंभकर्ण 70 फीट और मेघनाद का पुतला 65 फीट का रहेगा। उधर, वैश्य स्कूल ग्राउंड, गौकर्ण सरोवर, पुराना बस स्टैंड और गांधी कैंप में रावण के पुतलों का दहन होगा। इनमें से 3 कार्यक्रमों में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
हिसार में रावण घुमाएगा गर्दन, मुकुट से निकलेगी लाइट
हिसार में 5 जगहों पर रावण का पुतला जलाया जाएगा। इनमें पुराना राजकीय कॉलेज मैदान, नई सब्जी मंडी, पटेल नगर, विद्युत नगर हिसार और दुर्गा कॉलोनी के नजदीक रेलवे लाइन पर दशहरा का कार्यक्रम होगा। पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में 55 फीट के रावण का पुतला जलाया जाएगा। यहां आयोजकों ने विधायक सावित्री जिंदल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
गुरुग्राम में सबसे अधिक 35 जगह होंगे कार्यक्रम
गुरुग्राम में 35 जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से बस स्टैंड, सिंगापुर कार्निवाल, सेक्टर 29 बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब, सेक्टर 56 में दशहरा मेला, डीएलएफ क्लब वाइटा, सेंट्रल लॉन, डीएलएफ फेज-5, श्री दुर्गा रामलीला ग्राउंड जैकबपुरा, दशहरा ग्राउंड, न्यू कॉलोनी, मेफील्ड गार्डन, सेक्टर 50, शीतला माता मंदिर ग्राउंड, आरडब्ल्यूए कॉलोनी सेक्टर 23, पालम विहार मार्केट, गोवा कंट्री क्लब पालम विहार, हुडा मार्केट सेक्टर 31 के पास ग्राउंड में रावण दहन होगा। कैथल में सिर घुमाएगा रावण का पुतला
कैथल में रामलीला मैदान में रावण दहन किया जाएगा। इस बार कैथल में रावण का सिर घुमाने वाला पुतला बनाया गया है। वहीं कुंभकर्ण व मेघनाद के सिर से आग निकलेगी। सुरक्षा को लेकर 120 के करीब कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें दो रिजर्व टीम भी शामिल हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे से रामलीला मैदान की निगरानी रखी जा रही है।
बहादुरगढ़ में एक जगह मनाया जाएगा उत्सव
बहादुरगढ़ में परोपकारी सभा की ओर से 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा। पुरानी कोर्ट के मैदान में यह कार्यक्रम होगा, लेकिन यहां मंगलवार को हुई बारिश के कारण पानी भरा हुआ है। दिन में रावण के पुतले को जेसीबी की मदद से खड़ा किया जाएगा। विधायक राजेश जून, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, पूर्व विधायक नरेश कौशिक इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।
पंचकूला में सीएम को लेकर चल रही रिहर्सल
पंचकूला के दशहरा कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी के पहुंचने की उम्मीद है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। पंचकूला में हरियाणा के सबसे ऊंचे 181 फीट के रावण के पुतले का रिमोट से बटन दबाकर दहन किया जाएगा। भिवानी में एक तो अंबाला में 2 जगह होगा दशहरा उत्सव
भिवानी में विजय दशमी का उत्सव 1 जगह किया जाएगा, जहां 100-100 फीट के रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले लगाए गए हैं। शाम के समय उनका दहन किया जाएगा। वहीं, अंबाला में 2 जगह रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सोनीपत में 4 जगह होगा रावण दहन
सोनीपत में 4 जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिनमें सबसे ऊंचा 60 फीट का पुतला कामी रोड रामलीला मैदान में रहेगा। इसके अलावा सेक्टर 15 हुड्डा ग्राउंड, सेक्टर 23, गुड़ मंडी व नई अनाज मंडी में रावण दहन कार्यक्रम होगा। नूंह में रामलीला के बाद होगा रावण के पुतलों का दहन
नूंह में चार जगहों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इनमें नूंह शहर का रामलीला मैदान, फिरोजपुर झिरका स्थित शमसुद्दीन पार्क, पुन्हाना रामलीला मैदान और नगीना स्थित बगीची में रामलीला मंचन के बाद दशहरा पर्व मनाया जाएगा। वहीं, तावडू में भी रावण दहन किया जाएगा। नारनौल में 45 और 50 फीट ऊंचे के रावण पुतले
नारनौल में 2 जगह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इनमें एक जगह 45 फीट और दूसरी जगह 50 फीट ऊंचा के रावण का पुतला बनाया गया है। वही महेंद्रगढ़ में एक जगह तथा अटेली में भी एक जगह रावण दहन होगा।
जींद में गर्दन हिलाता व पलक झपकता नजर आएगा रावण का पुतला
जींद के अर्जुन स्टेडियम, रेलवे जंक्शन, नरवाना, सफीदों में कुल 4 जगहों पर रावण के पुतलों को जलाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम जींद के अर्जुन स्टेडियम में होगा, जहां डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचने की संभावना है। सबसे ऊंचा रावण जींद के अर्जुन स्टेडियम में 50 फीट का होगा। कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले 45-45 फीट के होंगे। रावण का पुतला पलक झपकता और गर्दन हिलाता नजर आएगा। वहीं कुंभकर्ण के पुतले पर सींग लगाए गए हैं। फरीदाबाद में 2 और फतेहाबाद में 6 जगह होगा रावण दहन
फरीदाबाद में 2 जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। फरीदाबाद के बड़खल व बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड में विजय दशमी का उत्सव मनाया जाएगा। उधर, फतेहाबाद में 6 जगह रावण का पुतला जलाया जाएगा। रतिया शहर के संस्कृति मॉडल स्कूल के ग्राउंड में 65 फीट के रावण का पुतला लगाया गया है। यमुनानगर में 90 फीट का रावण
यमुनानगर में 15 जगह रावण दहन किया जाएगा, जिसमें सबसे बड़ा रावण तेजली स्टेडियम के सामने 90 फीट का होगा। यमुनानगर शहर में मॉडल टाउन दशहरा ग्राउंड, रेलवे वर्कशॉप, हनुमान गेट जगाधरी, सेक्टर-18 हुड्डा जगाधरी, तेजली खेर परिसर के सामने, जिंदल पार्क यमुनानगर, राम पार्क रामपुरा कॉलोनी, आईटीआई के सामने मंडी मैदान और पटेल नगर पार्क में रावण दहन किया जाएगा। उधर, कस्बों में लक्ष्मी नारायण मंदिर मैदान मनोकामना सादोरा, संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व्यासपुर ग्राउंड, सुल्तानपुर रोड सरस्वतीनगर, संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली और रॉयल गार्डन गोगा माढ़ी (रादौर) में रावण दहन होगा। करनाल में 65 फीट ऊंचा होगा रावण का पुतला
करनाल में विजय दशमी पर 65 फीट के रावण और 55 फीट के मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। 5 स्थानों पर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। जिनमें दशहरा ग्राउंड, घरौंडा के सरकारी स्कूल ग्राउंड में 45 फीट का रावण, तरावड़ी में गोगा माड़ी के पास अंजथली रोड पर 55 फीट का रावण, निसिंग में 45 फीट का रावण और इंद्री में 50 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। पानीपत में 100 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन
पानीपत में 6 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम किया जाएगा। सेक्टर 25 में 100 फीट के पुतले को जलाया जाएगा। सेक्टर 13 में 80 फीट, देवी मंदिर में 65 फीट, शिवाजी स्टेडियम में 70 फीट, सेक्टर-24 में 95 फीट के रावण का पुतला जलाया जाएगा। कुरुक्षेत्र में मुंह से आग निकालेगा पुतला
कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 65 फीट ऊंचा रावण का पुतला लगाया गया है। रावण के पुतले में 600 बम लगाए गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JZL2FaK
Leave a Reply