संभल में नमाज पढ़ी, फिर खुद मस्जिद तोड़ने लगे:बरेली में इंटरनेट बंद, काशी में कमांडो उतरे; यूपी में जुमे पर हाईअलर्ट
यूपी में जुमे की नमाज शांति पूर्वक पढ़ी गई। हालांकि प्रदेश में हाई अलर्ट है। बरेली में पिछले जुमे को हुए बवाल के बाद संवेदनशील इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए। SSP-DM सड़कों पर उतरे। कल ही दोबारा इंटरनेट बंद कर दिया था। ड्रोन से भी निगरानी की गई। काशी में कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ATS कमांडो ने मॉक ड्रिल की। कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी पुलिस सड़कों पर फ्लैग मार्च करने उतरी। गोंडा में आईजी रेंज ने खुद सड़क पर उतरकर सुरक्षा तैयारियां देखीं। संभल में जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। यहां राया बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद लोग खुद तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को यहां लोगों ने जुमे की नमाज पढ़ी। नमाज खत्म होने के बाद फिर से हथौड़ा-छैनी चलाने लगे। प्रदेश के सभी 75 जिलों में पुलिस अलर्ट है। दरअसल, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से 3 अक्टूबर को भारत बंद का आह्वान किया गया था। हालांकि, बाद में त्योहारों को देखते हुए इसे वापस ले लिया गया था। यूपी में अलर्ट की तस्वीरें देखिए… बवाल के बाद बरेली में ज्यादा अलर्ट बरेली में पिछले जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर बवाल हुआ था। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ पर हुई एफआईआर के खिलाफ रैली बुलाई थी। प्रशासन ने इसकी परमिशन नहीं दी थी। सख्ती के बावजूद कई जगह बवाल हुआ। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके बाद 2 अक्टूबर को ही इंटरनेट बंद कर दिया गया। पुलिस ने दावा किया था कि बरेली में बवाल करने की साजिश थी। मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा है। बरेली बवाल को लेकर अब तक कुल 10 FIR दर्ज की गईं। 2500 उपद्रवियों में 200 नामजद किए गए। अब तक उपद्रव करने वाले 81 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। यूपी में जुमे पर अलर्ट से जुडे़ अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nrWjatH
Leave a Reply