शाह के बाद PM मोदी की हरियाणा आने की तैयारी:नायब सरकार का 1 साल 17 को पूरा हो रहा, विज के हलके में कार्यक्रम; 17वीं बार आएंगे
हरियाणा की नायब सैनी सरकार को 17 अक्टूबर को एक साल पूरा होने जा रहा है। सैनी सरकार के दूसरे टर्म के पहले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर आ सकते हैं। CM सैनी ने खुद दिल्ली जाकर उन्हें न्योता दिया। ऐसे में संभावना है कि 18 अक्टूबर को अंबाला कैंट में रैली हो। अनिल विज के हलके को चुनने की बड़ी वजह ये है कि यहां 600 करोड़ की लागत से बन रहे वार मेमोरियल (वीर शहीदी स्मारक) और डोमेस्टिक एयरपोर्ट का PM के हाथों उद्घाटन करवाया जा सके। 3 अक्टूबर को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतक व कुरुक्षेत्र में कार्यक्रमों में भाग लिया। PM का कार्यक्रम फिक्स होता है तो एक महीने में केंद्रीय नेता का यह दूसरा कार्यक्रम होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री हरियाणा सरकार की 2100 रुपए महीने वाली लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त भी महिला लाभार्थियों को अपने हाथों से दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त 2014 से लेकर अब तक 16 बार हरियाणा का दौरा कर चुके हैं। इस बार का दौरा उनकी 17वां होगा। हरियाणा आने की सिर्फ एक वजह
हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने 17 अक्टूबर 2024 में शपथ ली थी। यह भाजपा की सत्ता में हैट्रिक है। इस महीने सरकार को एक साल पूरा हो रहा है। चूंकि नायब सैनी केंद्रीय नेतृत्व की पसंद हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गुड लिस्ट में भी हैं, इसलिए दोनों दिग्गज नेता हरियाणा को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं। सीएम नायब सैनी ने भी इस साल एक साल के कार्यकाल में अच्छा काम किया है, जिसकी दिल्ली से समय समय पर शाबाशी भी मिलती रहती है। अब यहां पढ़िए मोदी के लिए क्या तैयारियां CM सैनी दिल्ली न्योता देकर आए
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अभी एक अक्टूबर को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे। इस दौरान शाम के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री से लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा की थी। पीएम ने ऐप लॉन्चिंग के बाद योजना से संबंधित फीडबैक भी लिया था। सीएम ने इस दौरान प्रधानमंत्री से हरियाणा आने का न्योता भी दिया था। इस न्योते को पीएम ने स्वीकार कर लिया था, हालांकि वह कब आएंगे इसको लेकर संशय बना हुआ था। हालांकि अभी भी उनके हरियाणा आने की डेट की आधिकारिक घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है। पहले 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र व अंबाला में आने का कार्यक्रम बना
इससे पहले PM मोदी के 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी चल रही है। उस दिन सिखों के गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व है। हरियाणा में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुख्यालय कुरुक्षेत्र में ही है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में गीता जयंती के कार्यक्रम भी हैं। इसी मौके पर पीएम को बुलाने की तैयारी थी। प्रारंभिक कार्यक्रम यह था कि कुरुक्षेत्र में रैली के बाद पीएम अंबाला में आकर स्मारक और एयरपोर्ट का उद्घाटन करें। हालांकि सरकार की ओर से यह कार्यक्रम अभी सार्वजनिक नहीं है। सियासी चर्चा यह है कि उन दिनों बिहार में चुनाव होंगे। सिखों का एक तख्त पटना साहिब बिहार में है। वहां काफी संख्या में सिख वोटर भी हैं। ऐसे में कुरुक्षेत्र कार्यक्रम के जरिए वहां तक संदेश देने की मंशा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K93OXj4
Leave a Reply