विक्की निहंग ने पुलिस से बचने को केश कटाए:दाढ़ी ट्रिम कराई, बाणा-पगड़ी भी छोड़ी; लुधियाना में इंस्टा इन्फ्लुएंसर मर्डर केस में अरेस्ट हुआ

पंजाब के लुधियाना में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ विक्की निहंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। कत्ल के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने वेश बदल लिया था। विक्की निहंग ने अपने केश (बाल) कटवा दिए और दाढ़ी भी ट्रिम कर दी थी। उसने निहंगों जैसी पगड़ी पहननी भी बंद कर दी थी। इसके बाद वह सिधवां बेट में अपने किसी दूर के रिश्तेदार के घर रह रहा था। पुलिस का कहना है कि ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से विक्की निहंग के ठिकाने का पता चला। विक्की निहंग को पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने कल, शनिवार को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया था। पुलिस ने उसके ठिकाने पर पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी थी। जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। इसके बाद उसे पहले जगराओं और फिर लुधियाना के सिविल अस्पताल में लाया गया। उसकी फोटो सामने आने के बाद पता चला कि उसने केश कटा लिए थे। इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या से जुड़ा मामला क्या.. निहंग ने पुलिस को देखते ही चलाई गोलियां
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम सिधवां बेट इलाके में शनिवार को विक्की निहंग की तलाश में पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। यह देख निहंग ने गोली चला दी। यह गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। इसके जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की। जिससे निहंग के पैर में 2 गोलियां लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस के मुताबिक विक्की निहंग का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है। उसे जनवरी 2025 में भी मोहाली में 2 अवैध पिस्टल के साथ अरेस्ट किया जा चुका है। वह विदेश बैठे हेंडलर्स से टारगेट लेकर पंजाब में मर्डर करता था। SHO बोले- गुरप्रीत के परिवार में सिर्फ माता-पिता, बहन शादीशुदा
थाना दरेसी के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपी गुरप्रीत बाड़ेवाल रोड का रहने वाला है। उसकी एक बहन है, जो शादीशुदा है। परिवार में उसके सिर्फ माता-पिता है। गुरप्रीत पर मोहाली में आर्म्स एक्ट के तहत एक ही मामला दर्ज है। अभी वह AGTF की गिरफ्त में है। उसने बाल और दाढ़ी कटाई है, इस बारे पता चला है। कार्तिक बग्गन की हत्या के मामले में वह वांटेड है। अब जब उसे थाना दरेसी में रिमांड पर लाया जाएगा। पुलिस बोली- एनकाउंटर के वक्त पगड़ी भी नहीं पहनी थी
सिधवां बेट के एसएचओ हीरा सिंह ने कहा कि उनके एरिया में निहंग का एनकाउंटर हुआ था। उस दौरान गुरप्रीत ने न तो पगड़ी पहनी थी और न ही निहंग के बाणे में था। उस पर मोहाली में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। बाकी उसके इलाज के बाद इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qjMCaGL