राव नरेंद्र की विरोधियों को 2 टूक-इस्तीफा देकर जाएं:हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बोले- संपत-कुलदीप को मनाएंगे; बृजेंद्र की यात्रा पर हाईकमान का आदेश मानेंगे
हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने दावा किया कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में पूरी कांग्रेस एकजुट दिखाई देगी। 6 अक्टूबर को चंडीगढ़ में होने वाले इस समारोह में पार्टी के प्रदेश के सभी नेता रहेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश गए नेताओं को छोड़कर सभी पार्टी नेता इस समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने संपत सिंह और कुलदीप शर्मा जैसे नेताओं को मनाने की बात भी कही।
एकजुटता की बात कहते-कहते उन्होंने पार्टी में अपने विरोधियों को भी दो टूक संदेश दिया। बगैर किसी का नाम लिए बोले-सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चला जाएगा। उन्हें यह जिम्मेवारी आला कमान ने दी है। सबको निर्णय को स्वीकारना चाहिए। फिर भी अगर कोई विरोध करता है तो वह भले ही इस्तीफा देकर चला जाए। पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। असल में, अहीरवाल से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 6 बार विधायक-मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव ने राव नरेंद्र की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था- ‘यह निर्णय राहुल गांधी की इच्छा के विपरीत लिया गया है। कांग्रेस को अपने घटते प्रभाव को देखते हुए आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। राव नरेंद्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो 2014 के बाद से प्रदेश स्तर पर सक्रिय नहीं रहे थे, इसलिए उनकी नियुक्ति पर शंका है।’ अब पढ़िये…दैनिक भास्कर एप से बातचीत में क्या बोले नए अध्यक्ष सवाल- कांग्रेस का ये कांटों भरा ताज कई साल बाद अहीरवाल क्षेत्र में आया है, इसको आप कैसे देखते हैं?
राव नरेंद्र- देखिए निश्चित रूप से पार्टी में संगठन में काम करना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन भरोसा है पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों की टीम पर कि हम सभी कार्यक्रम गांव और बूथ स्तर तक ले जाएंगे। मजबूती के साथ कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाएगी। सड़क से लेकर सदन तक हम आवाज उठाएंगे। 6 अक्टूबर को पार्टी कार्यालय में ज्वाइन करने के बाद उसी दिन सभी जिला अध्यक्षों की बैठक भी बुलाई है। सवाल- राव इंद्रजीत सिंह भाजपा के एक बड़े नेता हैं, उनके कांग्रेस छोड़ने के बाद क्या पार्टी हाशिये पर आ गई है?
राव नरेंद्र- ऐसा नहीं है, किसी व्यक्ति विशेष की बात पर हम नहीं कहते कि उनके छोड़ने के बाद पार्टी हाशिए पर आ गई है, या किसी के बनने पर शीर्ष पर चली गई है। हर आदमी के अपने समर्थक हैं। इसलिए मैं ऐसा नहीं मानता। ठीक है, परिवर्तन प्रकृति का नियम है। बहुत समय तक यहां के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया है। अब भाजपा का दे रहे हैं। अब जो पार्टी ने फैसला किया है, वह बहुत बड़ा निर्णय है। इस निर्णय के बाद में इस इलाके की तस्वीर बदलेगी। आप देखना निश्चित रूप से इस इलाके से बहुत बड़ी संख्या में लोग जुड़ंंगे। सवाल – पिछले कुछ समय से बड़े नेता पाला बदल रहे हैं, अब कभी कुलदीप शर्मा तो कभी संपत सिंह की नाराजगी सामने आ रही है, उन्हें आप कैसे मनाएंगे?
राव नरेंद्र- कोई पाला बदलने की बात नहीं, सभी कांग्रेस के अंदर हैं और कांग्रेस के अंदर ही रहेंगे। कांग्रेस के झंडे के नीचे होकर हम सब काम करेंगे। हो सकता है किसी के निर्णय से कोई नाराजगी हो सकती है, मगर वह अल्पकालीन हैं। थोड़े समय के लिए है। मेरी व्यक्तिगत रूप से सभी से बात हुई है। पार्टी नेतृत्व को फैसला सभी को मान्य है और सभी को मान्य होना चाहिए। जिन लोगों का आपने नाम लिया है, वे बड़े ही वरिष्ठ नेता हैं और बड़े ही सुलझे हुए लोग हैं। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है कि वे साथ हैं। पार्टी में अनुशासन बहुत जरूरी है। सवाल- बृजेंद्र सिंह सद्भावना यात्रा निकाल रहे हैं। हुड्डा खेमा उससे किनारा कर रहा है, क्या आप पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते उसमें शामिल होंगे?
राव नरेंद्र- देखिए, आज मैं उस बारे में कुछ बताने की स्थिति में नहीं हूं। अगर कांग्रेस हाईकमान की ओर से आदेश आएगा तो मैं उसमें शामिल होऊंगा। फिर भी जनरल बात है कि कोई भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने क्षेत्र में जाता है और पार्टी के अनुशासन में रहकर कार्य करे तो यह बुरी बात नहीं है। वे सुलझे हुए नेता हैं, उन्होंने इस बारे में हाईकमान से बात की है। उनका मेरे पास भी व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण आया है, मगर मैं अभी उस स्थिति में नहीं हूं कि बता पाऊं मैं उस दिन उपलब्ध हूं या नहीं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बार राव नरेंद्र ने ये बाते कही… दिल्ली से रेवाड़ी होते हुए अपने निवास पर पहुंचे राव
कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह गुरुवार को दिल्ली से रेवाड़ी होते हुए नारनौल अपने निवास स्थान पर पहुंचे। इससे पहले रास्ते में उनका रेवाड़ी, अटेली समेत अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नारनौल के सरकारी गेस्ट हाउस में आयोजित अपने स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। यह कार्य आम सहमति से हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब पार्टी संगठन को मजबूत करना और गुटबाजी को समाप्त करना ही उनका एकमात्र कार्य रहेगा। कुछ वरिष्ठ नेताओं से मिले, कुछ से फोन पर बात हुई
राव नरेंद्र ने कहा कि जल्दी ही जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करके सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने आम सहमति से यह जिम्मेवारी दी है। इसके बाद से ही वे कुछ वरिष्ठ नेताओं से खुद जाकर मिले और कुछ से टेलीफोन पर बात की। सबने भरोसा दिलाया है कि सब साथ चलेंगे। उम्मीद है कि हरियाणा कांग्रेस में किसी प्रकार के कोई गुटबाजी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्तिगत तौर पर किसी को कोई शिकायत हो तो वह इसके लिए पार्टी नेतृत्व से, हरियाणा प्रभारी या अन्य वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी से मुलाकात कर सकता हैं। उनके सामने अपनी बात कह सकता हैं, किंतु सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी करना ठीक बात नहीं है।
अपने ही जिले में गुटबाजी का दिखाई दिया नजारा
राव नरेंद्र सिंह के स्वागत समारोह में उनके अनेक समर्थक तो मौजूद थे, लेकिन संख्या के लिहाज से मामला फीका रहा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत पार्टी में बने अनेक धड़ों के वरिष्ठ नेता नजर नहीं आए। इस संबंध में बाद में राव नरेंद्र सिंह ने सफाई देने का भी प्रयास किया। पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे सवाल किया गया कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नारनौल आने पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता और विधायक तक नजर नहीं आए तो उनका जवाब था कि यह मेरा अपने घर आने का कार्यक्रम था। पार्टी की ओर से यह कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। पार्टी की अहीर बेल्ट की इकलौती विधायक नहीं आईं
राजस्थान के मंडावर विधायक ललित यादव और बावल से पूर्व मंत्री एमएल रंगा समेत कई जिलों के पदाधिकारी यहां पहुंचे। हालांकि महेंद्रगढ़ जिले की कांग्रेस की इकलौती विधायक मंजू चौधरी नजर नहीं आई। उनकी गैर हाजिरी पर राव नरेंद्र ने कहा- नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी से बात हुई थी। मंजू चौधरी ने पहले से ही चंडीगढ़ अपने पति के साथ जाने का प्रोग्राम बनाया हुआ था। उन्होंने यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर को करने का अनुरोध भी किया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिसने पार्टी की नीति और फैसले को नहीं मानना है, उसका कोई इलाज नहीं है। ———————— कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का टेंट उखड़वाया, कुर्सियां हटवाईं:नारनौल में थी सभा, आने से पहले हटवाया; राव नरेंद्र ने धूप में खड़े होकर दिया भाषण हरियाणा के नारनौल में नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का स्वागत के लिए रखे गए कार्यक्रम में बखेड़ा खड़ा हो गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने राव नरेंद्र के स्वागत स्थल पर पहुंचने से पहले ही टेंट उखड़वा दिया। कुर्सियां भी हटवा दी। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष का विरोध:पूर्व मंत्री बोले- ये राहुल गांधी की इच्छा के उलट नियुक्ति; राव नरेंद्र दिल्ली में हुड्डा-सुरजेवाला से मिले हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के एक साल बाद आखिरकार कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया। चौधरी उदयभान को हटाकर राव नरेंद्र सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया। मगर, इन घोषणाओं के साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है। (पूरी खबर पढ़ें)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O8veghE
Leave a Reply