राजनाथ बोले- पाकिस्तान ने सर क्रीक में मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया:उसकी नीयत में खोट, अगर हिमाकत की तो ऐसा जवाब देंगे कि इतिहास-भूगोल बदल जाएगा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दशहरा के मौके पर गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने कच्छ जिले के भुज में एक मिलिट्री बेस पर शस्त्र पूजा की और सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने सर क्रीक रीजन में सीमा विवाद को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी। रक्षा मंत्री ने कहा- आजादी के 78 साल बाद भी सर क्रीक में सीमा को लेकर विवाद खड़ा किया जाता है। भारत ने कई बार बातचीत के जरिए इसे सुलझाने की कोशिश की हैं, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में खोट है, उसकी नीयत साफ नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा- जिस तरह से हाल में पाकिस्तान ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपना मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वह उसकी नीयत बताता है। अगर सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1sTXt4b