भागवत बोले- बंटवारे के बाद सिंधी भाई पाकिस्तान नहीं गए:वे अविभाजित भारत आए; जो घर छोड़कर आए, कल वापस लेकर फिर डेरा डालना है
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि बंटवारे के बाद सिंधी भाई पाकिस्तान नहीं गए। वे अविभाजित भारत आए, मुझे इस बात की खुशी है। जो हम घर का कमरा छोड़कर आए हैं, कल वापस लेकर फिर से डेरा डालना है। संघ प्रमुख ने भाषा विवाद पर कहा- भाषा अनेक है, भाव एक ही होता है। मूल भाषा से ही निकली हैं अनेक भाषाएं। सारी भाषाएं भारत की राष्ट्र भाषा हैं। हर नागरिक को 3 भाषा कम से कम आनी चाहिए। घर, राज्य और राष्ट्र की भाषा आनी ही चाहिए। भागवत ने सतना में अपने प्रवास के दूसरे दिन रविवार को बाबा मेहर शाह दरबार की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया। बोले- अंग्रेजों ने टूटा दर्पण दिखाकर अलग किया
बीटीआई ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि हम सब एक हैं। सभी सनातनी और हिंदू हैं। एक अंग्रेज आया और टूटा हुआ दर्पण दिखाकर अलग-अलग कर गया। काम इच्छा पूर्ति के लिए अपना धर्म न छोड़ो
अपना अहंकार छोड़ो और स्व को देखो। काम की इच्छा पूर्ति के लिए अपने धर्म को न छोड़ो। देश के स्व को ले कर चले तो सारे स्व सध जायेंगे। इस दौरान दरबार प्रमुख पुरुषोत्तम दास जी महाराज, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, भोपाल के विधायक भगवान दास साबनानी, जबलपुर कैंट विधायक अशोक रोहाणी और कई संत मौजूद रहे। इस तरह की ये खबरें भी पढ़ें…
1. अरुण कुमार बोले- राष्ट्रभक्ति केवल जय-जयकार नहीं
अखिल भारतीय संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कहा कि भारत का यह राष्ट्र किसी नए निर्माण का परिणाम नहीं है। यह केवल कुछ समय के शासन से किसी का निजी राष्ट्र नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति केवल जय-जयकार में नहीं, बल्कि हर पल राष्ट्र और समाज के लिए जीने में है। पढ़ें पूरी खबर… 2. इंदौर में भाजपा विधायक बोले- जिहादियों का खात्मा करेंगे
इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जिहादियों के खात्मे की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि माता-पिता अपने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही कोचिंग और जिम पर नजर रखें कि वहां कोई जिहादी तो नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wZCzy30
Leave a Reply