बारिश के कारण हरियाणा से गुजरने वाली 4 ट्रेन कैंसिल:8 रेल आंशिक तौर पर रद्द, जींद-रोहतक और रेवाड़ी के यात्रियों को परेशानी

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण हरियाणा से गुजरने वाली 4 ट्रेन को कैंसिल किया गया है। रेलवे ने सभी ट्रेन को आगामी आदेशों तक रद्द किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा आगामी आदेशों तक तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर रेलसेवा आगामी आदेशों तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा और गाड़ी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन- भावनगर टर्मिनस रेलसेवा आगामी आदेशों तक रद्द रहेगी। आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pCd1ajh