पिता ने 2 बेटियों को मारकर पत्नी संग आग लगाई:गांव के दो लड़कों की भी हत्या की; बहराइच में घर से मिलीं 6 लाशें
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक घर से 6 लोगों की लाशें मिली हैं। किसान ने पहले घर पर गांव के दो लड़कों की हत्या की। फिर अपनी दो बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया। उसने खुद को पत्नी के साथ घर में बंद कर आग लगा ली। घटना रामगांव इलाके के निंदुरपुरवा गांव में सुबह 9 बजे के आसपास हुई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके की ओर भागे। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। चीख-पुकार मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के अमले ने तुरंत ही आग पर काबू किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतकों में विजय मौर्य (40), उसकी पत्नी धीरज कुमारी (35), बड़ी बेटी टेड़वा (8) और छुटकी (6) के अलावा गांव के सूरज यादव (14), सनी वर्मा (14) शामिल हैं। गांव के लोगों ने बताया- विजय के एक बेटे की दो महीने पहले मौत हो चुकी है। जबकि, बड़ी बेटी कंचना मौर्य की शादी बिछिया ब्लॉक मुकेरिया गांव में हुई है। घटना की 3 तस्वीरें देखिए… लड़कों का गला रेता, अंगुलियां काटीं पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर से धुआं निकल रहा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और आग बुझाई। इसके बाद अंदर देखा तो जमीन पर लड़कों की लाशें पड़ी थीं। दोनों का गला कटा था। हाथ की तीन अंगुलिया कटी थीं। गर्दन को किसी धारदार हथियार से रेता गया था। विजय, उसकी पत्नी और दोनों बच्चियों की लाश कमरे की दो अलग-अलग टांड़ पर पड़ी थी। सभी शव जले हुए थे। लहसुन की बुवाई को लेकर हुआ विवाद शुरुआती जांच से पता चला है कि विजय ने दो लड़कों को लहसुन की बुवाई के लिए बुलवाया था। उसके बाद घर में कोई विवाद हो गया। उसने पहले दो लोगों का गला रेता। अपनी दो बेटियों की भी हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी के साथ खुद को घर में बंद कर आग लगा ली। ग्रामीण बोला- मेरे भतीजे को बुलाने आया था विजय गांव के रहने वाले झींगुर ने बताया- सुबह विजय मेरे पास आया और मेरे भतीजे को बुलाया। कहने लगा कि लहसुन बुवाना है। लेकिन, भतीजा साथ में नहीं गया। इसके बाद वो किसी अन्य दो बच्चों को बहाने से लेकर आया। अचानक घर जलने लगा। इस पर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। यहां आकर पता चला कि विजय ने अपने परिवार समेत आग लगा ली है। 10 रुपए प्रति किलो लहसुन गाड़ने का लालच दिया गांव वालों ने बताया कि विजय लहसुन की बुवाई के लिए दो बच्चों को लेकर आया था। उसने 10 रुपए प्रति किलो लहसुन गाड़ने का लालच बच्चों को दिया था। झांसे में दोनों बच्चे आ गए। ग्रामीणों का कहना है कि किसान के घर में लगी आग में उसके मवेशी भी जिंदा जल गए हैं। ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया है। ———————
ये खबर भी पढ़िए- अस्थियां लेकर जा रहे मां-बेटे समेत 6 की मौत:पिता की 8 दिन पहले जान गई; मुजफ्फरनगर में अर्टिगा की टक्कर का CCTV सामने आया मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 5 की मौके पर मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़िए
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TSIYN0U
Leave a Reply