पाकिस्तानी डॉन ने लॉरेंस की रिकॉर्डिंग वायरल की:गैंगस्टर कह रहा- मेरे लड़कों को साउथ अफ्रीका से निकाल दो; भट्टी बोला- बाप हमेशा बाप रहेगा
लॉरेंस गैंग की धमकी से गुस्साए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस की पुरानी वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल कर दी है। भट्टी का दावा है कि इसमें लॉरेंस उसे अफ्रीका में फंसे अपने गुर्गों को कनाडा-अमेरिका ले जाने के लिए कह रहा है। भट्टी ने रिकॉर्डिंग के साथ ये भी कहा कि लॉरेंस गैंग के जो लोग उसे मारने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि मैंने लॉरेंस से दोस्ती की वजह से बिना पैसे के उसके कई गुर्गों की मदद की है। भट्टी ने आगे कहा- बाप हमेशा बाप ही रहेगा, ये सच कभी नहीं बदल सकता। मुझे मारने की धमकी देने वालों को ऐसी-ऐसी जगह से निकालकर मारूंगा कि याद रखोगे। भट्टी का यह वीडियो तब सामने आया, जब लॉरेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लो ने भट्टी के 5 करोड़ रुपए मांगने पर धमकी दी थी कि 5 करोड़ तो क्या, वह 5 रुपए लेकर दिखा दे। हमने भट्टी के ठिकाने की रेकी भी कर ली है। जानिए, रिकॉर्डिंग में लॉरेंस-भट्टी के बीच क्या बात हो रही… गैंगस्टर लॉरेंस: वो जो मेरे वाले लड़के हैं, इस वक्त वह साउथ अफ्रीका में हैं। अगर आप (भट्टी) उन्हें वहां से निकलवा दो तो बता दीजिए। आप अपने वाले एजेंट से इस बारे में पूछ लीजिए एक बार। कहीं भी निकलवा दें, चाहे कनाडा या फिर अमेरिका। आप अपने वाले अमेरिका पहुंचाने वाले डौंकर (अवैध रूप से विदेश भिजवाने वाला) से बात कर लीजिए और मुझे इस बारे में बताइएगा। शहजाद भट्टी: जहां भी आपके बंदे हैं, उन्हें मेरा वॉट्सऐप वाला नंबर दे दीजिए। उन्हें कह दें कि आपका (लॉरेंस) का नाम लेकर मुझे कॉल कर लें। आगे का सारा जुगाड़ मैं करवा दूंगा। वॉयस रिकॉर्डिंग के साथ पाकिस्तानी डॉन ने लॉरेंस गैंग को धमकाया… पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी ने कहा- जब इन लोगों को लेकर बात चली थी तो, मैंने ही तुम्हारे 11 लोगों को अमेरिका पहुंचाया था। तुमसे मैंने कोई पैसा नहीं लिया गया था। मगर लॉरेंस ने पिछली पार्टी से पैसे ले लिए थे और उन्हें खा भी गया था। हमने कोई पैसा नहीं मांगा, क्योंकि यारी-दोस्ती थी। भट्टी ने आगे कहा- हम लोग तुम्हारे साथ इतना अच्छे से चले और आप लोगों ने हमारे साथ क्या किया?। आप लोग प्लानिंग कर रहे हो कि शहजाद भट्टी को मार लोगे?। जो तुम्हारे छोटे छोटे गैंगस्टर हैं, वो मेरे लिए एक मक्खी के बराबर हैं। हमने यारी दोस्ती में कभी पैसे को कुछ नहीं समझा है। भट्टी ने आगे कहा- आप सभी को पता ही होगा, भारत से किसी व्यक्ति को अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाने में कितना समय लगेगा। आप लोग अब हमें सिखाओगे क्या, गैंगस्टरिज्म क्या होता है?। आप लोगों ने तो पहले कभी ग्लॉक (पिस्टल) हाथ में पकड़कर तक नहीं देखा होगा और तुम लोग अपने आप को बदमाश बताते हो। भट्टी ने आगे कहा- मेरे बच्चे, बाप हमेशा बाप ही रहेगा, ये सच कभी नहीं बदल सकता। अगर आगे से किसी ने मुझे मारने की धमकी दी तो अभी तक तो मैं सिर्फ जवाब दे रहा हूं। फिर अगर मैंने कार्रवाई करनी शुरू की तो तुम लोगों को ऐसी-ऐसी जगह से निकालकर मारूंगा कि याद रखोगे। वह वायरल रिकॉर्डिंग, जिसमें लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तानी डॉन भट्टी को धमकाया गोल्डी ढिल्लो(लॉरेंस का करीबी): दीपू भाई देख, जिस दिन से हमने भट्टी के ठिकाने पर चक्कर मारा है, तब से वह अपने फ्लैट को छोड़कर अपनी गाड़ी में वीडियो बनाता है। साथ ही साथ टिकटॉक पर लाइव आता है। एक तरफ तो भट्टी रो रहा है कि मेरा पांच करोड़ रुपए वापस कर दो। मैं कहना चाहता हूं कि अगर तुम इतने बड़े डॉन हो तो आकर हमसे लेकर दिखा दो पांच करोड़। आओ और हमें मारकर ले लो। दीपू: अगर ऐसी बात है तो प्रशासन न दिलवा देता इसे पैसे। भट्टी खुद को डॉन बताता है और कहता है कि मैंने अपने हाथों से काम किए हैं। अगर तुम में बिल्कुल भी दम है तो आकर मेरे से पैसा लेकर दिखाएं। पांच करोड़ रुपए की बात तो दूर की है, हमसे भट्टी पांच रुपए लेकर दिखा दे, फिर हम मानेंगे। दोस्त से दुश्मन कैसे बने लॉरेंस और भट्टी.. हथियारों के जरिए दोस्ती, वीडियो कॉल से उजागर हुआ रिश्ता पहलगाम हमले की धमकी को लेकर आमने-सामने हुए *************** ये खबर भी पढ़ें… कनाडा ने लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया:कहा- ये भारत में हत्या-वसूली में एक्टिव; संपत्ति जब्त, बैंक खाते फ्रीज होंगे कनाडा सरकार ने भारत में एक्टिव लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह गैंग सिर्फ भारत में ही नहीं, कनाडा में भी क्राइम कर रहा है। कनाडा के पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर गैरी अनंदसंगरी ने कहा कि हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है (पढ़ें पूरी खबर)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KN2miDk
Leave a Reply