पंजाब में 3 दिन बाढ़ का खतरा:13 जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर, डैमों का पानी घटाया गया; 11 जिलों में तेज बारिश की संभावना

पंजाब में आज, रविवार (5 अक्टूबर) से 3 दिन तक बाढ़ का खतरा है। इसकी वजह भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पंजाब के साथ जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल और पंजाब में बने डैम खाली किए जा रहे हैं, ताकि तेज बारिश की सूरत में यहां पानी स्टोर किया जा सके। अमृतसर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। इसके अलावा रावी, ब्यास और सतलुज से सटे 13 जिलों में भी प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। तेज बारिश और डैमों से पानी छोड़ने की सूरत में यहां बाढ़ की संभावना है। इन जिलों में गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, तरनतारन, मोगा, लुधियाना, रोपड़, पटियाला और संगरूर शामिल हैं। 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11 जिलों, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का और मुक्तसर में तेज बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश व 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को तेज बारिश में बाहर न निकलने और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी है। लोगों को जलभराव और नदी-नालों के पास न जाने को कहा गया है। बांधों में पानी की क्या स्थिति.. अमृतसर में हाई अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी किया
बाढ़ को लेकर अमृतसर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इसके लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 0183-2229125 और अजनाला में 01858-245510 जारी किए गए हैं। DC साक्षी साहनी ने कहा कि फिलहाल दोनों नदियों का पानी नियंत्रण में है और सामान्य बह रही हैं। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में संभावित बारिश के कारण डैमों से पानी छोड़ा गया है, जिससे स्तर बढ़ सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अवधि में नदी पार करने से बचें और किसान व पशुओं को नदी किनारे या पानी के पास न ले जाएं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XGMNYV1