पंजाब में आई लव मोहम्मद विवाद बढ़ा:हिंदू संगठनों का जालंधर पुलिस को 2 दिन का टाइम; मुस्लिम नेता बोले- BJP वाले ये माहौल बना रहे

पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने शनिवार को श्रीराम (कंपनी बाग) चौक पर धरना दिया। उन्होंने सड़क पर टेंट गाड़कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करे। माहौल को देखते हुए DCP नरेश डोगरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच के लिए 2 दिन का समय मांगा। इस पर हिंदू संगठन सहमत हो गए और धरना खत्म कर दिया। उधर, बूटा मंडी के पास मुस्लिम नेता इकट्‌ठा हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आयूब खान ने कहा कि BJP वालों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस अरेस्ट करने आए, हम यहीं बैठे हैं। हम सीबीआई इन्क्वायरी की मांग करेंगे। वहीं एडवोकेट नमीन खान ने कहा कि बिहार के इलेक्शन को लेकर ये माहौल बना रहे। पुलिस ने हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो हम भी एक्शन लेंगे। इस बीच विवाद में भजन सिंगर कन्हैया मित्तल की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- कह कह थक गए अब समझे जालंधर वाले। देर आए दुरुस्त आए। आई लव राम। पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आयूब खान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हैं और उनकी पत्नी बस्ती से पार्षद है। एक साल पहले तक वह भाजपा में थे। भाजपा ने उन्हें पंजाब में मुस्लिम विंग का इंचार्ज बनाया था, और उनकी यह नियुक्ति बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा स्टेट प्रधान थॉमस मसीह ने की थी। आयूब खान पहले कांग्रेस और अकाली दल में भी रह चुके हैं। विवाद से जुड़ी 2 PHOTOS… विवाद के बारे में 4 पॉइंट में जानिए… अब पढ़िए 4 बड़े किरदारों ने क्या कहा… योगेश कुमार: मैं निजी काम से कहीं जा रहा था। रास्ते में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने रोक लिया। इन लोगों ने जबरदस्ती “अल्ला हू अकबर” का नारा लगाने के लिए कहा। जब मैंने “जय श्री राम” का नारा लगाया, तो वे लोग “सिर तन से जुदा कर देंगे” जैसे नारे लगाने लगे और जानलेवा हमला कर दिया। स्कूटी की चाबी निकाल ली। आयूब खान: ये BJP की सोची-समझी साजिश थी। साजिश के साथ उन्होंने युवक को भेजा। हमने युवक को नहीं रोका। वह खुद वहां रुका और जय श्री राम के नारे लगाए। हम पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस युवक पर कार्रवाई नहीं करेगी तो हम फिर प्रोटेस्ट करेंगे। पूर्व विधायक केडी भंडारी: धरने की अगुआई कर रहे BJP नेता एवं पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि कल दुखद घटना घटी है। ये एक चिंगारी है, जो आगे पूरे पंजाब में भड़केगी। हमारे भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। पंजाब गुरुओं की धरती है। पंजाब DGP इस और ध्यान दें। जिन लोगों ने युवक को पीटा है, उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करे। DCP नरेश डोगरा: शिकायत के आधार पर मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ अपशब्द बोलने, जबरदस्ती रोकने, धमकाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wzyf28m