जुबीन गर्ग मौत केस:बैंडमेट ने मैनेजर-फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर पर सिंगर को जहर देने का आरोप लगाया, कहा- मौत को दुर्घटना दिखाने की साजिश रची

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार और उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत ने उन्हें जहर दिया और उनकी मौत को दुर्घटना दिखाने की साजिश रची। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत दर्ज गवाहों की गवाही के अनुसार, गोस्वामी ने बताया कि मैनेजर शर्मा पैन पैसिफिक होटल में उनके साथ रह रहे थे और जुबीन की मौत से पहले शर्मा का व्यवहार संदिग्ध था। गोस्वामी ने कहा कि शर्मा ने नाव पर काबू जबरन ले लिया, जिससे यह बीच समुद्र में खतरनाक तरीके से हिलने लगी और सभी यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई। उन्होंने यह भी कहा कि शर्मा ने असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य और NRI तन्मॉय फुकन को ड्रिंक की व्यवस्था न करने को कहा और खुद ही सभी ड्रिंक्स देने की बात कही। ‘जुबीन को तैरना आता था, मौत डूबने से नहीं हुई’ गोस्वामी ने अपने बयान में यह भी बताया कि जब जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वो लगभग डूब रहे थे, तब शर्मा चिल्लाते हुए सुने गए, “जाबो दे, जाबो दे” (“जाने दो, जाने दो”)। उन्होंने कहा कि जुबीन को तैरना आता था और उन्होंने उनको और शर्मा को भी तैरना सिखाया था, इसलिए उनकी मौत डूबने से नहीं हुई हो सकती। गोस्वामी ने आरोप लगाया कि शर्मा और महंत दोनों ने सिंगर को जहर दिया और साजिश छुपाने के लिए सिंगापुर को जगह चुना। उन्होंने यह भी कहा कि शर्मा ने उन्हें यॉट के किसी भी वीडियो को किसी के साथ शेयर न करने के लिए कहा था। वहीं, सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए असम सरकार एक न्यायिक आयोग का गठन करेगी। असम सरकार जुबीन मौत की जांच के लिए आयोग बनाएगी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि आयोग की अध्यक्षता गुवाहाटी हाई कोर्ट के न्यायाधीश सौमित्र सैकिया करेंगे। उन्होंने यह भी कहा, “हम कल आयोग बनाएंगे। अब हम सभी लोगों से अनुरोध करते हैं जिनके पास जुबीन गर्ग की मौत से संबंधित कोई जानकारी या वीडियो है, वे आगे आएं और आयोग के सामने अपना बयान दें।” बता दें कि एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और इनकम टैक्स (I-T) विभाग असम पुलिस के साथ मिलकर कार्यक्रम मैनेजर श्यामकनु महंत द्वारा कथित वित्तीय अपराध और बेनामी संपत्ति खरीद की जांच करेंगे। श्यामकनु महंता जुबीन गर्ग की मौत में आरोपी हैं। वहीं, कल जुबीन गर्ग मौत मामले में सिंगापुर पुलिस ने भारतीय हाई कमीशन को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी थी। उससे पहले असम पुलिस ने सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में गुरुवार को संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है। गोस्वामी और अमृतप्रभा, जुबीन की म्यूजिक टीम का हिस्सा थे। घटना के वक्त दोनों सिंगापुर में थे और मौके पर मौजूद थे। गोस्वामी और अमृतप्रभा को पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। PTI के सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने कहा था कि हमें उनके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। इसलिए आगे जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोस्वामी और महंत 19 सितंबर को सिंगापुर में यॉट पार्टी में जुबीन के साथ थे। SIT सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में गोस्वामी गर्ग के बहुत करीब तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड की थी। जुबीन के मैनेजर समेत दो लोग पहले ही गिरफ्तार इससे पहले, असम पुलिस ने जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को भी गिरफ्तार किया था। दोनों को 1 अक्टूबर को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया। असम पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के स्पेशल DGP मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अदालत ने दोनों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। जांच चल रही है। हमने FIR में अब BNS का सेक्शन 103 भी जोड़ दिया है। BNS की सेक्शन 103 हत्या के लिए सजा तय करती है। इसमें हत्या करने वाले को फांसी या उम्रकैद के साथ जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस के मुताबिक शर्मा और महंत के खिलाफ पहले BNS की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया, जिसमें हत्या की कोशिश से मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत शामिल हैं। SIT ने अब तक 60 से ज्यादा FIR दर्ज कीं स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बताया कि जुबीन की मौत के मामले में अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। स्पेशल DGP गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर में की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रोटोकॉल के अनुसार परिवार को दी जाएगी। सिंगापुर की जांच टीम ने भी काम किया। उन्होंने परिवार से संपर्क भी किया है। वहीं, गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। विसरा सैंपल को डिटेल जांच के लिए दिल्ली के सेंट्रल फोरेंसिक लैब भेजा गया है। गुप्ता ने कहा कि विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार और हमारे पास उपलब्ध हो जाएगी। विसरा सैंपल (Viscera sample) मृत्यु की असली वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के दौरान शरीर के आंतरिक अंगों जैसे आंत, लिवर, किडनी से नमूने लिए जाते हैं। जांच के लिए SIT सिंगापुर जाएगी असम पुलिस ने मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय SIT बनाई है। DGP गुप्ता ने कहा कि टीम सिंगापुर जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी, जब वहां से अनुमति मिलेगी। हमारी टीम सिंगापुर जाने के लिए तैयार है। कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। हमने सही चैनल के माध्यम से अनुरोध भेजा है। सूचना मिलते ही टीम जाएगी। भारत सरकार ने सिंगापुर के साथ म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) का इस्तेमाल किया है, ताकि सिंगापुर में सिंगर की मौत की जांच में सहयोग मिल सके। गुप्ता ने कहा कि घटना के समय मौजूद सिंगर के कजन और डिप्टी SP संदीपन गर्ग से भी पूछताछ की गई। जुबीन गर्ग के परिवार ने सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ-ईस्‍ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जुबीन के चाचा मनोज बोरठाकुर ने कहा था, ‘हमने परिवार की तरफ से CID कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में विशेष रूप से सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत को आरोपी बताया गया और CID से जांच करने का अनुरोध किया गया है।’ जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हुआ था, पत्नी का आरोप- दौरा पड़ा था जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हुआ था। सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे, जहां उन्होंने वाटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था। दावा किया जा रहा था कि सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक हादसे में हुई। हालांकि, बाद में सिंगर की पत्नी गरिमा सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 19 सितंबर को जुबीन अपने 7-8 लोगों के साथ सिंगापुर में यॉट से एक आइलैंड में गए थे। इस दौरान उनके साथ ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी मौजूद थे। सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए थे। जब जुबीन दोबारा से तैरने गए तो उन्हें दौरा पड़ गया। गरिमा ने बताया था कि इससे पहले भी सिंगर को कई बार दौरे पड़ चुके हैं। इससे पहले भी सिंगर को सिंगापुर में ही दौरा पड़ा था। उनकी पत्नी ने बताया था कि एक बार और इसी तरह की स्थिति बन गई थी। तब सभी दोस्त उनकी तबीयत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल ले गए थे, जिससे उनकी जान बच गई थी। उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के ICU में 2 घंटों तक रखा गया था। जुबीन ने 38 हजार गाने गाए थे जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, एक्टर और डायरेक्टर रहे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में गाने गाए हैं। इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाने गए। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे। …………………….. जुबीन गर्ग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… जुबीन गर्ग ने अपनी कमाई का 70% जरूरतमंदों को दिया:कंपोजर जॉय चक्रवर्ती ने बताया- सिंगर ने घर कैंसर मरीजों को ठहराने को किया समर्पित सिंगर जुबीन गर्ग की अंतिम विदाई से पता चला कि लोगों के दिलों में उनके लिए कितनी जगह थी। जुबीन सिर्फ एक अच्छे सिंगर ही नहीं, बल्कि दूसरों की मदद करने में भी आगे रहते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WTw24Yh