जालंधर में ‘जय श्रीराम’ के नारे पर हंगामा:स्कूटी सवार बोला- मुझे ‘अल्लाह हू अकबर’ बोलने को कहा; मुस्लिम पक्ष ने नकारा, पुलिस तैनात

पंजाब के जालंधर में प्रेस क्लब चौक पर शुक्रवार शाम हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच हंगामा हो गया। इसकी शुरुआत तब हुई, जब ‘आई लव मोहम्मद’ के विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष मेमोरंडम लेकर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस जा रहे थे। मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि इस दौरान एक स्कूटी सवार ने जानबूझकर उन्हें उकसाने के लिए नारा लगाना शुरू कर दिया। वहीं, हिंदू पक्ष का आरोप है कि जय श्री राम बोलने पर स्कूटी सवार से स्कूटी की चाबी छीन ली गई। उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने इकट्‌ठा होकर उसे बचाया। शहर के व्यस्त चौराहे पर हंगामे के बाद भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। हिंदू पक्ष ने जय श्रीराम तो मुस्लिम पक्ष ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके साथ मारपीट हुई, उस व्यक्ति का नाम मैनी है। उसने बताया कि जैसे ही उसने नारा लगाया तो उसे घेर लिया गया। उसे कहा गया कि वह अल्लाह हू अकबर का नारा लगाए वर्ना उसे मार देंगे। उसने मना किया तो उसकी चाबी छीन ली गई। उसे पकड़कर झिंझोड़ा गया। उसे मारने के लिए जूते उतारे गए। वहीं मुस्लिम पक्ष से आल इंडिया उलेमा के चेयरमैन मोहम्मद अकबर अली ने बताया कि वे देश में मुस्लिमों से हो रहे भेदभाव के खिलाफ कमिश्नर दफ्तर में मेमोरेंडम देने जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें देखकर जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे मारपीट के आरोप झूठे हैं और हिंदू व्यक्ति की छीनी गई स्कूटी की चाबी वापस करवा दी गई है। मुस्लिम पक्ष के लोग मौके से जा चुके हैं। वहीं अब इस मामले में भाजपा नेता केडी भंडारी भी पहुंच गए। उन्होंने हिंदू पक्ष के साथ रोड पर धरना लगा दिया है। जहां वे जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। माहौल बिगड़ते देख एहतियात के तौर पर चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हंगामे से जुड़े PHOTOS… इस मामले के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AEsQgpw