चित्तौड़गढ़ में सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान डोम गिरा:डांसर को देखने के लिए पाइपों पर चढ़े युवा , हजारों लोग नीचे बैठे थे

चित्तौड़गढ़ में एक सरकारी फंक्शन में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की परफॉर्मेंस के दौरान डोम गिर गया। इसके नीचे हजारों की संख्या में लोग बैठे थे। सैकड़ों लोग डोम के स्ट्रक्चर पर लटके हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी कारण डोम का बड़ा हिस्सा टूट गया। हादसा जिले के निंबाहेड़ा में राष्ट्रीय दशहरा मेला उत्सव के दौरान सोमवार देर रात 12 बजे हुआ। अधिकारियों का दावा है कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है। अधिकारी बोले- ज्यादा भीड़ आई, डोम के ऊपर चढ़े एसडीएम विकास पंचोली ने बताया-निंबाहेड़ा नगर परिषद ने मेले का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को मेले का आठवां दिन था। सपना चौधरी को कार्यक्रम के कारण आम दिनों से ज्यादा भीड़ थी। कार्यक्रम को लेकर मेले में तीन डोम बनाए गए थे। रात 11 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। सपना चौधरी को देखने के लिए कुछ लोग डोम के साइड में पोल को पकड़कर खड़े थे। कुछ लोग डोम के ऊपर भी बैठे थे। सपना चौधरी ने 15 मिनट किया परफॉर्म सपना चौधरी ने रात पौने 12 बजे परफॉर्मेंस देना शुरू किया। करीब 15 मिनट बाद रात 12 बजे सपना चौधरी के परफॉर्मेंस के दौरान सामने बनाए गए डोम का बायां हिस्सा गिर गया। हादसे के तुरंत बाद कार्यक्रम को रुकवा दिया गया। आनन-फानन में सपना चौधरी को तुरंत स्टेज से उतारा गया। साथ ही लोगों को शांति से मेले से बाहर जाने की अपील की गई। एसडीएम ने बताया-हादसे के बाद रात के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए। जमीन से 3 फीट ऊपर रह गया था डोम एसडीएम ने बताया- डोम का हिस्सा करीब 3 फीट ऊपर रह गया था। जिस कारण से लोगों को चोट नहीं आई। डोम के ऊपर बैठे लोग और साइड में लटके हुए लोग गिरने के दौरान ही दूर हो गए थे। जिस कारण किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। डोम को ठीक करने का काम रात में ही शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को मेले में सभी कार्यक्रम होंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NSgyZTo