चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग में हंगामा:कांग्रेस पार्षदों ने शोषण बंद करो के नारे लगाए, मेयर ने विदेश में मिला अवॉर्ड दिखाया

चंडीगढ़ में आज (30 सितंबर) नगर निगम की मीटिंग में हंगामा हो गया। कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर हरप्रीत कौर बबला के विदेश दौरे को लेकर घेरने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने निगमकर्मियों को सस्पेंड करने को लेकर आवाज उठाई। जब मेयर और भाजपा पार्षदों ने उन्हें हंगामा करने से रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में जमकर बहस शुरू हो गई। कांग्रेस पार्षदों को शांत कराने के लिए मेयर बबला ने विदेश दौरे के दौरान मिला अवॉर्ड उन्हें दिखाया। इस पर कांग्रेस पार्षदों ने निगम कर्मियों को शोषण बंद करो लिखे पर्चे उठाकर नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने चंडीगढ़ में मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के झाड़ू लगाने के विवाद पर भी सवाल उठाए। साथ ही इस मामले में सस्पेंड हुए कर्मियों को बहाल करने की मांग की। निगम हाउस की कार्रवाई के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eYu9sXt