गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल मर्डर-सुसाइड केस में खुलासा:वाइफ की हत्या के बाद पौने घंटे शव के पास बैठा; फिर दोस्त को वीडियो भेज किया सुसाइड

गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत IT इंजीनियर कपल अजय अग्रहरि व स्वीटी शर्मा के मर्डर-सुसाइड केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया कि अजय उन आखिरी पलों में खूब गुस्से में था। पत्नी की हत्या के बाद वो बदहवास हो गया। करीब आधे घंटे तक पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। फिर गुस्सा कम हुआ तो वीडियो मैसेज दोस्त को भेजा कि स्वीटी को मार दिया, अब मैं भी नहीं रहूंगा। उसके बाद खुद फंदा लगा लिया।अजय के शव का उसकी होम सिटी प्रयागराज में बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पत्नी स्वीटी शर्मा की हत्या के बाद दोस्त को भेजे वीडियो में वह बदहवास दिखाई दे रहा था। जांच टीम से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि पत्नी की हत्या के करने के पौने से एक घंटे के बाद उसने दोस्त को वीडियो भेजा था। क्योंकि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस को फ्लैट तलाश करने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लग गया था। जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो स्वीटी का शरीर पूरी तरह से ठंडा था, यानि उसकी मौत को दो घंटे से ऊपर का समय हो चुका था, जबकि फंदे पर लटके अजय के शरीर का तापमान नॉर्मल था। यानी उसकी मौत एक से डेढ़ घंटे पहले ही हुई थी। गुस्सा शांत होने पर बनाया वीडियो
साइकॉलजिस्‍ट डॉक्टर अर्चना का कहना है कि गुस्से में जब कोई व्यक्ति मर्डर जैसा क्राइम करता है तो काफी समय तक सुधबुध खो देता है। 20 से 30 मिनट बाद जब उसका गुस्सा ठंडा होता है तो उसे अपने किए पर पछतावा होता है। तो वह डिप्रेशन में जाकर सुसाइड जैसा कदम उठा लेता है। संभवत: इस केस में भी अजय के साथ कुछ ऐसा ही हुआ होगा। बीवी से झगड़े के बाद उसने गुस्से में पहले मारपीट की, फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। जब उसका गुस्सा शांत हुआ तो उसने सोचा कि उसने यह क्या कर दिया। पछतावा होने पर दोस्त को वीडियो भेजा और फांसी के फंदे पर लटक गया। तीन साल भी नहीं चली लव स्टोरी
सेक्टर 37 की दी मिलेनिया सिटी के टावर सात में 1305 फ्लैट में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय कुमार अग्रहरि (30 वर्ष) ने अपनी पत्नी स्वीटी शर्मा (28 वर्ष) की हत्या कर दी और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली। दोनों आईटी कंपनी में काम करने वाले प्रोफेशनल थे और तीन साल पहले लव कम अरेंज्ड मैरिज हुई थी। मर्डर से पहले झगड़ा और हाथापाई
28 सितंबर की सुबह नोएडा से आने के बाद दोपहर में अजय और स्वीटी के बीच विवाद शुरू हुआ। स्वीटी की मां से उनकी आखिरी बातचीत दोपहर में हुई, जिसमें स्वीटी ने बताया कि अजय किताबों की अलमारी ठीक कर रहे थे। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई हो गई। स्वीटी के शरीर पर हाथ, पैर और अन्य हिस्सों पर मारपीट के निशान मिले, जो हाथापाई के दौरान बने थे। गुस्से में मर्डर किया
गुस्से में अजय ने स्वीटी का गला उनकी चुन्नी (स्कार्फ) से घोंट दिया। पोस्टमॉर्टम में स्वीटी के गले पर लिगेचर मार्क्स (गला दबाने के निशान) पाए गए, जो हत्या की पुष्टि करते हैं। पुलिस जब अंदर पहुंची तो स्वीटी का शव फर्श पर पड़ा मिला। वीडियो कन्फेशन: हत्या के तुरंत बाद अजय ने थका-हारा दिखते हुए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया, जिसे उसने अपने दोस्त को वॉट्सएप पर भेजा। जिसमें कहा कि मैंने स्वीटी को मार दिया… अब मैं भी जा रहा हूं। वीडियो में उन्होंने माफी मांगी, परिवार बनाने के अधूरे सपनों पर अफसोस जताया और खुदकुशी की योजना बताई। आत्महत्या: वीडियो भेजने के बाद अजय ने उसी कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुद को लटका लिया। उनका शव फंदे से लटका मिला। पोस्टमॉर्टम से पुष्टि हुई कि उनकी मौत आत्महत्या से ही हुई। घटना का खुलासा: जांच अधिकारी संत कुमार के मुताबिक वीडियो मिलने पर अजय का बेंगलुरु में रहने वाला दोस्त घबरा गया। उसने तुरंत अजय के भाई को कॉल किया और पोर्टल पर पुलिस के नंबर सर्च करके पुलिस को जानकारी दी। पहले तो पुलिस को फ्लैट ढूढने में दिक्कत आई, जब फ्लैट मिला तो कमरा अंदर से लॉक था, इसलिए दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। दोस्ती, प्यार, लवमैरिज से मर्डर तक पहुंची दर्दनाक रिश्ते की कहानी
​​​​​​​एमएनसी में काम करते दोस्ती हुई
​​​​​​​अजय और स्वीटी दोनों ही साल 2020 से मल्टीनेशनल कंपनी, कैपिजेमिना में बतौर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। अजय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक बनिया परिवार से थे, तो स्वीटी एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं। कार्यस्थल पर संपर्क में आए। फिर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदल गईं। फरवरी 2023 में दोनों ने शादी कर ली। मरने से पहले बचपन के दोस्त को अजय ने भेजा वीडियो
28 सितंबर दिन रविवार को दी मिलेनिया सोसाइटी के टावर सात की 13वीं मंजिल की 1305 नंबर फ्लैट में 30 वर्षीय अजय ने पहले 28 वर्षीय पत्नी स्वीटी का गला घोंट कर मारा, फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी थी। सुसाइड करने से पहले अजय ने अपने बचपन के दोस्त को एक वीडियो भेजा था। जिसमें उसने कहा कि वह अब और नहीं जीना चाहता, वह सब कुछ खत्म कर लेना चाहता है। यह उसका आखिरी दिन है। वीडियो देख दोस्त ने पुलिस को सूचना दी, तब तक देर हो गई
​​​​​​​वीडियो देखकर दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर-10 पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला तो मेंटनेंस टीम को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दोनों के शव मिले। स्वीटी का शव नीचे फर्श पर पड़ा था और उसके गले में चुन्नी थी, जबकि अजय का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pZovQqs