गुरुग्राम में इंजीनियर पति के मर्डर की साजिश:शक होने पर पति ने जासूस लगाए, प्रेमी संग ऋषिकेश में पकड़ा पत्नी को; ऑनलाइन मंगवाया हथौड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम की एक मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) में काम करने वाले इंजीनियर की पत्नी अपने लवर के साथ मिलकर उसकी मौत की साजिश रच रही थी। पति को सोशल मीडिया चैट्स से मामले का पता चला तो उसने डिटेक्टिव एजेंसी की सेवा लेकर पत्नी की करतूत का खुलासा कर दिया। पति को पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ ऋषिकेश के एक होटल में थी। पति ने तुरंत पुलिस बुलाकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे होटल में हंगामा हो गया। हालांकि, पत्नी ने खुद को बालिग होने का हवाला देकर अपनी मर्जी से होटल में आने बात कही। जिस पर पति ने उसके खिलाफ शिकायत करने से मना कर दिया और वहीं रिश्ता समाप्त करके चला आया। इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… सात महीने पहले हुई शादी
गुरुग्राम में रहने वाले सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी ने पुलिस को बताया था कि ऋषिकेश में स्थित तपोवन में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रंगरलिया मना रही है। शुभम की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित होटल को खंगाला और वहां दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। शुभम की गाजियाबाद निवासी युवती से इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। पत्नी भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और गुरुग्राम में ही एक कंपनी में जॉब करती है। फिजिकल रिलेशन बनाने में बहाने बनाती थी, इसलिए हुआ शक
दरअसल ,शादी के बाद से ही उसकी पत्नी फिजिकल रिलेशन नहीं बनाना चाहती थी। वह बहाने करती थी। शुभम को कुछ शक हुआ तो उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया। सोशल मीडिया पर उसकी एक लड़के के साथ चैट मिली। इसके बाद अमेजन का अकाउंट खंगाला गया तो वहां ऑनलाइन कंडोम और एक हथौड़े की शॉपिंग मिली। चैटिंग में ही उसे पता चला कि पत्नी का प्रेमी कई दिन से उसका पीछा भी कर रहा है। इसके बाद शुभम ने तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में संपर्क कर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों का पता लगाने को कहा। प्रेमी के साथ ऋषिकेश पहुंची, जासूस एजेंसी ने पति को दी जानकारी
उधर, पत्नी को भी शक हो गया कि शुभम को उसके बारे में पता चल गया है। इसके बाद उसने प्रेमी के साथ बाहर चलकर आगे की योजना बनाने की सोची। 30 सितंबर को पत्नी अपने प्रेमी के साथ कार से ऋषिकेश पहुंची और तपोवन स्थित एक होटल में ठहरी। जासूस एजेंसी उनके पीछे-पीछे ऋषिकेश पहुंच गई और शुभम चौधरी को भी बुला लिया। पति ने डायल 112 पर कॉल करके होटल में पुलिस बुलाई
रात करीब साढ़े 10 बजे पत्नी के होटल में ठहरने की जानकारी मिलने के बाद शुभम ने डायल-112 पर काल कर मदद मांगी। जिस पर सुबह चार बजे टिहरी के मुनि की रेती थाने की दरोगा लक्ष्मी पंत पुलिस टीम के साथ होटल पहुंची और कमरा नंबर-202 से शुभम की पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। शादी के पहले से ही चल रहा था अफेयर, माता-पिता को थी जानकारी
पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि शुभम की शादी से पहले ही उसकी पत्नी का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। यह बात पत्नी के घरवालों को भी पता थी, मगर सजातीय न होने के कारण घरवालों ने बेटी की शादी प्रेमी से नहीं कराई और जबरन उसे शुभम के साथ शादी करने के लिए मना लिया। शुभम और उसकी पत्नी जाट हैं, जबकि प्रेमी ब्राह्मण है। दोनों की शादी 7 महीने पहले हुई थी। प्रेमी का गाजियाबाद में कबाड़ का बड़ा कारोबार है। इंजीनियर ने नहीं कराई एफआईआर, पत्नी प्रेमी संग गई
शुभम ने पत्नी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस के मुताबिक युवक की पत्नी ने खुद को बालिग होने का हवाला देकर अपनी मर्जी से होटल में आने बात कही। इस पर शुभम ने भी उससे रिश्ता खत्म होने, जहां चाहे जाने की बात कह दी। इस पर उसकी पत्नी मान गई और प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इस कारण पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को छोड़ दिया, जिसके बाद दोनों वहां से चले गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VESti2h