गरबा खेलते-खेलते हार्ट अटैक से मौत:ओ मेरे ढोलना… गाने पर पति के साथ डांस कर रही थी; झांकी के सामने गिरी

खरगोन में दुर्गा पंडाल में गरबा कर रही एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ ओ मेरे ढोलना गाने पर डांस कर रही थी, तभी झांकी के सामने गिरी और दम तोड़ दिया। घटना खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रविवार रात की है। इसका वीडियो सोमवार सुबह सामने आया। जानकारी के अनुसार, सोनम (19) अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी। नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर पड़ी। लोगों ने तुरंत उसे उठाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। देखें घटनाक्रम की 3 तस्वीरें.. मई में हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि सोनम की शादी इसी वर्ष मई में कृष्णपाल से हुई थी। सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ गरबा में शामिल हुई थी। दोनों पति-पत्नी साथ में नाच रहे थे। गीत के बोल… कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की
कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना… गूंज रहे थे, तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी। पहले तो लोगों को लगा कि वह नृत्य का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1J0dYRa