कुलदीप के करीबी BJP विधायक पनिहार के विरोध का VIDEO:लोग बोले-जब हम मुसीबत में थे, तब कहां रहे; दिखाओ कहां हैं 2 करोड़ के पाइप

हरियाणा के हिसार जिले के नलवा से BJP विधायक रणधीर पनिहार का उनके हलके में ही विरोध हो गया। इसका एक वीडियो सामने आया है। विधायक टोकस पातन गांव में बारिश के दिनों में हुए जलभराव के बाद शनिवार को राहत बचाव कार्यों का निरीक्षण करने गए थे। जब वह ग्रामीणों से बात करने गए और फोटो खिंचवाने लगे, तभी ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीण आत्माराम, लीलूराम वर्मा, पूर्व सरपंच भाल सिंह समेत कई लोगों ने विधायक को घेर लिया और कहा कि जब हम मुसीबत में थे, तब आप कहां थे? इस पर विधायक ने कहा कि मैंने 2 करोड़ रुपए के पाइप भेजे हैं, यहां खाना भेजा है, मोटरें, पानी के पाइप और डीजल भेजा। इस पर ग्रामीण और भड़क गए। उन्होंने कहा- कहां हैं 2 करोड़ रुपए के पाइप? आप दिखाओ तो सही। विधायक ने कहा कि मैं पहले दिन से यहां आया हूं और मेरा परिवार भी आया था। ग्रामीणों ने कहा कि कब आया, हमने तो कभी देखा नहीं। इसके बाद ग्रामीणों के बढ़ते विरोध को देखते हुए विधायक ने यहां से निकलने में ही भलाई समझी और अपने समर्थकों के साथ गांव से चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है। वहीं, विधायक रणधीर पनिहार का कहना है कि वीडियो बनाने वाले ने इसे काट छांटकर वायरल किया है। पनिहार की गिनती पूर्व CM भजनलाल के परिवार के करीबियों में होती है। उन्हें नलवा से टिकट दिलाने में कुलदीप बिश्नोई की अहम भूमिका रही थी। पिछले दिनों कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन पर आदमपुर में हुए कार्यक्रम में पनिहार बिश्नोई परिवार के साथ मंच पर खड़े दिखे थे। जिला पार्षद प्रतिनिधि बोले- विधायक नंबर बनाने आए थे
जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास ने कहा कि नलवा हलके में जितने भी काम हुए, उनमें विधायक का एक पैसे का भी योगदान नहीं है। टोकस पातन में आपदा से निपटने के लिए जिला परिषद ने 4 मोटरें दी थीं। ग्रामीणों के सहयोग और पंचायत फंड से यहां खाना-पीना और पानी की मोटरें आईं। यहां तक कि मैंने अपनी जेब से भी खर्च किया। मैंने गांव में 9 ट्रैक्टर, डीजल सहित कई चीजें दीं। विधायक को एक महीने बाद गांव की याद आई है। गांव में इंदिरा कॉलोनी सहित हजारों एकड़ भूमि में अब भी पानी भरा हुआ है। विधायक बोले- मेरा कोई विरोध नहीं हुआ
वहीं, विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि मेरा कहीं विरोध नहीं हुआ। हां, मैं गांव में गया था। लोगों से बातचीत हुई थी, विरोध जैसी कोई बात नहीं थी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है वो काट-छांट कर चलाया गया है। हलके में मैंने आपदा से निपटने के लिए अपने घर से पैसा लगाया है। खाना, मोटरें, डीजल और पाइपें दी हैं। इसके अलावा भजनलाल ग्लोबल संस्था, रामपाल महाराज और गांवड़िया साहब ने भी मदद की है। हां, इसके अलावा किसी प्राइवेट आदमी ने कोई काम किया है तो उसका धन्यवाद देता हूं। मैं पहला ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने 3 महीने का वेतन बाढ़ राहत कार्यों में दिया था। कस्सी लेकर नहर में उतरे थे, कांग्रेस नेता ने अनपढ़ कहा था
4 महीने पहले विधायक रणधीर पनिहार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक टूटी नहर में उतरकर कस्सी से पानी रोकने की कोशिश करते दिख रहे थे। इस पर कांग्रेस नेता अनिल मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा विधायक को अनपढ़ बताया था। अनिल मान ने पोस्ट में लिखा था, “इतनी बड़ी टूटी हुई नहर में नलवा विधायक का कस्सी से पानी रोकने की कोशिश करना अक्लमंदी नहीं बल्कि सिर्फ फोटो खिंचवाने और पब्लिसिटी ड्रामा करने का तरीका है।” विधायक रणधीर पनिहार से जुड़े 3 विवाद…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9bILHKz