कर्नाटक में मिली रूसी महिला का केस:इजराइली कारोबारी ने बेटियों की कस्टडी मांगी थी; सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- परिवार गुफा में, आप गोवा में क्यों थे
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गोवा में रह रहे एक इजराइली बिजनेसमैन को फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा कि जब उसकी बेटियां और उनकी रूसी मां कर्नाटक के जंगल में गुफा में रह रही थीं, तब वह गोवा में क्या कर रहा था? कोर्ट ने पूछा कि क्या उसके पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज हैं। कोर्ट ने यह टिप्पणी तब की, जब बिजनेसमैन ने अपनी दो बेटियों की कस्टडी मांगी और उन्हें रूस भेजने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने कहा कि यह देश अब ऐसा सुरक्षित ठिकाना बन गया है, जहां कोई भी आकर रह सकता है। 11 जुलाई को कर्नाटक के कुमटा तालुका के रामतीर्थ हिल्स के जंगल में पुलिस की रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान 40 साल की रूसी महिला नीना कुटीना और उसकी दो बेटियों को बचाया गया था। उनके पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उन्हें कर्नाटक के रेस्ट्रिक्शन सेंटर में भेजा गया। 26 सितंबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह महिला और उसकी बेटियों को रूस भेजने के लिए ट्रैवल दस्तावेज जारी करे। इसके खिलाफ इजराइली नागरिक डॉर शलोमो गोल्डस्टीन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। बच्चियों का पिता होने के दस्तावेज दिखाएं: कोर्ट सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा कि आप कौन हैं, आपका क्या अधिकार है? कोई आधिकारिक दस्तावेज दिखाइए जिसमें आपको बच्चियों का पिता बताया गया हो। उन्होंने यह भी कहा कि हम क्यों न आपको डिपोर्ट करने का आदेश दें। रशियन महिला ने खुद रूस लौटने की इच्छा जताई थी हाईकोर्ट ने आदेश में कहा था कि महिला व उसकी बेटियां दो महीने से बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रही थीं। महिला ने खुद रूसी दूतावास को पत्र लिखकर जल्द से जल्द रूस लौटने की इच्छा जताई थी। हाईकोर्ट ने कहा कि बच्चों के हित में यही है कि वे अपनी मां के साथ रूस लौटें। इजराइली बिजनेसमैन के पति होने का दावा, कुटीना बोलीं- वो पति नहीं रूसी महिला और उसके बच्चों के रेस्क्यू और शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने कहा था कि नीना 2016 में बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं। वीजा करीब 8 साल पहले ही खत्म हो गया था। तब से वह अवैध तरीके से भारत में रह रही थी। इसके करीब एक हफ्ते बाद मीडिया में एक इजराइली नागरिक गोल्डस्टीन ने दावा किया कि वो कुटीना का पति है। गोल्डस्टीन का ये भी दावा है कि करीब 8 साल पहले वो कुटीना से गोवा में मिला था। दोनों में प्यार हो गया। ये बच्चे उसके हैं। वह बच्चों से मिलने के लिए कानूनी मदद मांग रहा है। गोल्डस्टीन के दावों पर कुटीना ने जवाब दिया, ‘वो मेरा पति नहीं है। हमने कभी शादी नहीं की। न ही वो मेरे किसी बच्चे का पिता है। उससे मेरी पहचान जरूर है।‘ ‘वो बस मुझे और मेरे बच्चों को परेशान कर रहा है। वो हमारे लिए फैसले लेना बंद करे। हम उससे दूर ही रहना चाहते हैं। उसके पेरेंट्स काफी अमीर हैं। वो मनचाही चीजें पाने का आदी हो चुका है। उसकी जिद की वजह से हमारी पूरी जिंदगी बर्बाद हो रही है।’
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qYCmK5D
Leave a Reply