आई लव मोहम्मद विवाद, अंगुराल-अयूब भिड़े:BJP नेता बोले- कभी खान, कभी दुग्गल बन जाता है; मुस्लिम नेता बोले-हमारे साथ मुर्गे खाकर नमाज पढ़ता था

पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद और जय श्री राम के नारे को लेकर हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को संविधान (BMC) चौक में हिंदू संगठनों के धरने में भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने मुस्लिम अयूब खान को नकली आदमी बताया था। शीतल ने कहा था कि ये कभी खान तो कभी दुग्गल बन जाता है। बंग्लादेशियों का भी मुद्दा उठाया था। इस पर अयूब खान भड़क गए। अयूब ने शीतल को जवाब देते हुए- जो नेता मुझ पर टिप्पणियां कर रहे हैं, मैं उनके बारे में बता देना चाहता हूं कि कभी यही नेता हमारे साथ मुर्गे खाता रहा है। नमाज पढ़ता रहा है। मेरा पास सब फोटो-वीडियो हैं। बता दें कि अयूब खान इस पूरे धरने में सबसे चर्चित नाम रहा। वह बस्ती एरिया से आप पार्षद के पति हैं। अयूब खान को जय श्रीराम के नारे लगाने पर स्कूटी सवार से मारपीट के मामले में आरोपी भी बनाया गया है। शीतल अंगुराल ने अयूब खान के बारे में क्या कहा
अयूब खान का शीतल अंगुराल को जवाब शीतल अंगुराल के ईद में गले मिलने के फोटो जारी किए
भाजपा नेता के बयान के बाद अयूब खान ने सामने आते हुए शीतल के कुछ फोटो रिलीज किए। इनमें शीतल ईद के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हैं। अयूब ने बताया कि इन फोटो को देखकर पता चल जाएगा कि कौन क्या है। हमारा किसी के साथ कोई बैर नहीं है। कुछ समय तक ये लोग हमारे कार्यक्रमों का हिस्सा होते थे। ईद में गले मिलते थे। फोन करते थे कि क्या बनाया है। इस बार ईद पर वही मीठे चावल बनाना। अब अचानक से इतना बैर कहां से आ गया। हंगामे में सबसे चर्चित नाम रहे अयूब खान
जालंधर के बस्ती एरिया का रहने वाला अयूब खान पार्षद के पति हैं। अभी वह आम आदमी पार्टी में हैं। एक साल पहले तक भाजपा में रहे। भाजपा ने अयूब को पंजाब में मुस्लिम विंग का इंचार्ज बनाया था। उनकी यह नियुक्ति बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा स्टेट प्रधान थॉमस मसीह ने की थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ETGW9lO