अमेरिकी प्रभाव से चढ़ रहे सोना-चांदी:चांदी 1 लाख 52 हजार रुपए तो सोना 1 लाख 22 हजार के पार
ग्लोबल मार्केट में कीमतें लगातार बढ़ने के चलते सोमवार को सोना भी 1,22,300 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे 10 ग्राम जेवराती सोने की कीमत 1,14,100 रुपए हो गई। वहीं, चांदी भी 1.52 लाख रुपए प्रति किलो के पार हो गई। इस साल सवा नौ महीने में सोना 56 फीसदी और चांदी 72 फीसदी महंगी हो चुकी है। सोमवार को सोने में 1,650 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल रहा। हालांकि, चांदी 300 रुपए ही महंगी हुई। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को, जयपुर में शुद्ध सोना 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 88,400 रुपए प्रति किलोग्राम थी। उधर, इस महीने अक्टूबर तक सोना 2,200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 3,800 प्रति किलोग्राम महंगी हो चुकी है। कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष खूंटेटा का कहना है कि सोने-चांदी में इस तेजी कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ना, डॉलर के मुकाबले रुपया में निरंतर गिरावट है। मौजूदा हालत को देखते हुए फिलहाल सोना-चांदी में गिरावट की संभावना कम है। भास्कर एक्सपर्ट- अजय केडिया, डायरेक्टर, केडिया एडवाइजरी ऐसा ट्रेंड जारी रह सकता है, क्योंकि…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ANTGnxq
Leave a Reply