अमृतसर में एअर इंडिया के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग:बर्मिंघम से आ रहा था, ग्राउंड किया गया; दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रद्द
पंजाब के अमृतसर में एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर प्लेन (VT-ANO) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान बर्मिंघम से आ रहा था और अपनी अंतिम अप्रोच के दौरान RAM एयर टरबाइन एक्टिव हो गया। इससे विमान का इमरजेंसी सिस्टम एक्टिव हो गया। हालांकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर चुका है। अब उसे जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक सिस्टम सामान्य पाए गए हैं। जिसके बाद एअर इंडिया की बर्मिंघम से अमृतसर होकर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (AI114) रद्द कर दी गई है। यात्रियों और स्टाफ को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जानें क्या है RAM एयर टरबाइन RAM एयर टरबाइन (RAT) एक छोटा, इमरजेंसी पवन टरबाइन होता है जो विमान में लगाया जाता है। जब विमान में पूरी तरह से विद्युत और हाइड्रोलिक पावर बंद हो जाती है, तब यह टरबाइन विमान की गति से उत्पन्न वायु प्रवाह का उपयोग करके आवश्यक विद्युत और हाइड्रोलिक ताकत देता है। यह टरबाइन विमान के महत्वपूर्ण प्रणाली जैसे नियंत्रण और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चालू रखने में मदद करता है, जिससे पायलट को विमान को सुरक्षित रूप से नियंत्रित और लैंड करने में सहायता मिलती है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xSDJM0G
Leave a Reply