अमित शाह के प्रोग्राम में खाने पर विवाद:आरोप-गुलाब जामुन खाते ही स्टाफ के मुंह में कांच का टुकड़ा आया, फूड सेफ्टी ऑफिसर का इनकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोहतक दौरे के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई। आरोप है कि अमित शाह के स्टाफ के लंच में कांच का टुकड़ा मिला। स्टाफकर्मी ने जैसे ही गुलाब जामुन का पीस उठाकर खाया तो उनके मुंह में कांच का टुकड़ा आया। इसके बाद कर्मचारी ने अन्य साथियों को इसके बारे में बताया। उन्होंने कांच के टुकड़े की फोटो खींचकर अधिकारियों से शिकायत की। लंच महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के फैकल्टी गेस्ट हाउस में रखा गया था। अमित शाह ने भी यहीं लंच किया था। हालांकि फूड सेफ्टी टीम ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि खाने में कोई कमी नहीं थी। जब जांच करने पहुंचे तो वहां स्टाफ का कोई सदस्य नहीं मिला। वहीं पुलिस प्रवक्ता सन्नी लौरा ने कहा कि खाने के दौरान कोई कांच का टुकड़ा नहीं मिला। एक प्लास्टिक का छोटा का टुकड़ा था, जो खाने के अंदर से नहीं निकला, बल्कि पहले से व्यक्ति के हाथ पर चिपका हुआ था। अमित शाह के खाने में कोई कमी नहीं थी। कैटरिंग वाला बोला- प्लास्टिक का टुकड़ा, निशान भी नहीं था
खाना तैयार करने वाले नीलकमल फूड सर्विस एंड कैटरिंग के संजीव सिंह ने बताया कि कांच का कोई टुकड़ा नहीं था, बल्कि प्लास्टिक का एक छोटा सा कण था, जो पहले से ही एक फोटोग्राफर के हाथ पर मौजूद था। यह घटना अमित शाह के स्टाफ के साथ नहीं, बल्कि वहां खाना खा रहे एक फोटोग्राफर के साथ हुई। जब फोटोग्राफर ने प्लास्टिक का वह टुकड़ा दिखाया तो उसने दावा किया कि यह गुलाब जामुन से निकला है, जबकि वह टुकड़ा बिल्कुल साफ था और उस पर कोई निशान नहीं था। फोटोग्राफर का कहना था कि उसने वह टुकड़ा मुंह से निकाला था, लेकिन जब फूड सेफ्टी अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया, क्योंकि खाने में कोई कमी नहीं थी। अमित शाह के हरियाणा दौरे के दौरान की ये घटनाएं भी पढ़ें…. INSO के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाउस अरेस्ट
अमित शाह के रोहतक दौरे के दौरान से पहले छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के लिए रात को ग्राउंड में सड़क बनाने और कच्चे ग्राउंड में रोलर चलाकर उसे खराब कर दिया गया है। इसे देखते हुए पुलिस ने सुबह ही इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (INSO) के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप देशवाल को पूरे दिन उनके घर में हाउस अरेस्ट रखा। शाम 4 बजे पुलिस उनके घर से चली गई। डॉ. प्रदीप देशवाल ने बताया कि वे लंबे समय से महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन करते रहे हैं और पिछले हफ्ते भी उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वाइस चांसलर राजबीर सिंह के खिलाफ कई सबूत सार्वजनिक किए थे। वे उन्हीं सुबूतों की एक कॉपी और एक सीडी देश के गृहमंत्री को देना चाहते थे लेकिन स्थानीय प्रशासन के ना जाने किस डर से उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया। कुरुक्षेत्र में 2 JJP नेता हिरासत में लिए
कुरुक्षेत्र में पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन देने आए JJP के 2 नेताओं को हिरासत में ले लिया। युवा JJP के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसविंद्र खैरा और हल्काध्यक्ष योगेश शर्मा जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों नेताओं को वीआईपी गेट से लगभग 3 बजे हिरासत में लिया और उन्हें सुभाष मंडी चौकी ले गई, जहां उन्हें करीब 3 घंटे तक रखा गया। पेट्रोलिंग कर रहा ASI चक्कर खाकर गिरा, मौत
रोहतक में अमित शाह के कार्यक्रम से एक दिन पहले गुरुवार रात को ड्यूटी पर तैनात ASI यशवीर की मौत हो गई। कार्यक्रम स्थल पर पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़े। साथियों ने उन्हें तुरंत पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनीपत के रहने वाले यशवीर सिंह रोहतक के ओल्ड सब्जी मंडी थाने में तैनात थे। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिवार के लोग शव को सोनीपत ले गए और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया। —————————– ये खबर भी पढ़ें :- अमित शाह बोले-हरियाणा में पहले 2 जिलों में विकास हुआ:सरकारों ने नौकरियों को बर्बाद-बदनाम किया, हमने दोनों सिस्टम खत्म किए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (3 अक्टूबर) हरियाणा दौरे पर रहे। रोहतक में उन्होंने साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद वह कुरुक्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने 3 नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी देखी। साथ ही 12 जिलों के 825 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7BvCgah