श्रीनगर में 15 युवा राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं हुए:पुलिस ने हिरासत में लिया; महबूबा बोलीं-भाजपा बंदूक की नोक पर मजबूर कर रही
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने के आरोप में 15 युवाओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोगों को जबरन यहां तक कि बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान के लिए खड़ा किया जा रहा है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष मुफ्ती ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि लोगों को राष्ट्रगान के लिए मजबूर किया जा रहा है। जब मैं स्टूडेंट थी तो हम अपनी इच्छा से राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े होते थे। लेकिन अब यह दबाव डालकर करवाया जा रहा है। यह सरकार की विफलता है। दरअसल, मंगलवार शाम श्रीनगर के TRC फुटबॉल मैदान में राष्ट्रगान बजने के दौरान बैठे रहने पर 15 युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था। महबूबा बोलीं- हमारे खेल मैदान छीने जा रहे मुफ्ती ने मुस्लिम एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल के मैदान का दौरा करने के बाद कहा कि पुलिस इस जमीन पर शहीद स्मारक बनाने की योजना बना रही है, जिससे स्थानीय लोगों और युवाओं को खेल का मैदान खोना पड़ सकता है। हमारे खेल मैदान छीने जा रहे हैं। उन्होंने अपील की- ‘मैं DGP से आग्रह करती हूं कि इस मैदान को बचाया जाए। ‘ मुफ्ती बोलीं- पीएम भी पुलवामा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता की तारीफ कर चुके इसके अलावा उन्होंने चट्टाबल इलाके के डेयरी फार्म मैदान का भी दौरा किया। यहां स्थानीय लोग लंबे समय से इसे सार्वजनिक खेल मैदान के रूप में बचाए रखने की मांग कर रहे हैं। महबूबा ने कहा- ‘यह मैदान दशकों से खेलों के लिए इस्तेमाल हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात में पुलवामा की नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता की सराहना की थी। इसलिए सेना को भी चाहिए कि यह मैदान युवाओं से न छीना जाए।’ महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी कि अगर युवाओं से ये सार्वजनिक स्थान छीन लिए गए तो असंतोष बढ़ेगा। उन्होंने कहा- ‘पुलिस हमारी रक्षक हैं। शहीदों का स्मारक कहीं और भी बनाया जा सकता है। जम्मू-कश्मीर में ऐसी जगहों की कमी नहीं है।’ ———————————————– ये खबरें भी पढ़ें… पहलगाम हमले पर बोलीं महबूबा- ‘डुबोकर मारोगे, फिर पूछोगे कश्मीरी हमारे साथ क्यों नहीं’ 22 अप्रैल को बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद पूर्व CM और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती 5 मई, सोमवार को पहलगाम पहुंचीं थीं। लोकल लोगों से मिलीं। इसी दौरान दैनिक भास्कर ने महबूबा मुफ्ती से बात की थी। उन्होंने हमले के अलावा, अब तक हुई जांच और देश में कश्मीरियों के खिलाफ बने माहौल से जुड़े सवालों के जवाब दिए। महबूबा ने 4 मई को कुलगाम के संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर इम्तियाज अहमद की मौत पर सवाल उठाए। पूरी खबर पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KThVOl5
Leave a Reply