शिवसेना लीडर का दावा- बालासाहेब की मौत देरी से बताई:उद्धव गुट के नेता बोले- मानहानि केस करेंगे; उद्धव ने रामदास को नमक हराम कहा
शिवसेना (उद्धव) नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने कहा है कि वे शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम के खिलाफ मानहानि केस करेंगे। केस से मिलने वाली राशि महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित किसानों को दी जाएगी। वहीं उद्धव ठाकरे ने पुणे में मीडिया से कहा कि रामदास कदम गद्दार और नमक हराम हैं। परब और उद्धव का ये बयान रामदास कदम के 2 अक्टूबर को दिए बयान पर आया। गोरेगांव में शिवसेना के दशहरा कार्यक्रम में कदम ने दावा किया था- नवंबर 2012 बालासाहेब ठाकरे की मृत्यु की खबर दो दिन देरी से बताई गई थी, उनका शव घोषणा से दो दिन पहले ही मातोश्री (ठाकरे परिवार का बंगला) में रखा गया था। कदम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की मौत के बाद उनके फिंगरप्रिंट लिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनका और उद्धव ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। अनिल परब ने कहा- रामदास झूठ बोल रहे अनिल परब ने कहा है कि रामदास कदम का कॉमन सेंस उनके घुटनों में है। शव बिना कॉफिन क्या मॉर्च्युरी के रखा जा सकता है क्या? उनका दावा बेबुनियाद है। उन्होंने कहा… जब बालासाहेब जिंदा थे तो उन्होंने अपने हाथ का मोल्ड बनाया था। पहले ये सहारा क्रिकेट स्टेडियम में रखा गया था बाद में ये उद्धव ठाकरे जहां बैठते हैं उनके पीछे रखा जाता है। ये पूरा पंजा है जो बालासाहेब जब जिंदा थे तब बनाया गया था। इसका मतलब रामदास कदम झूठ बोल रहे हैं कि बालासाहेब का अंगूठा कागज पर लिया गया। परब ने सवाल किया कि अगर कदम को उद्धव ठाकरे बुरे लगते हैं, तो 2014-19 में वे फडणवीस सरकार में शिवसेना (अविभाजित) से मंत्री क्यों बने? परब ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने ही कदम के बेटे योगेश को टिकट दिया था, जो अब फडणवीस सरकार में राज्यमंत्री हैं। कदम का दावा- शरद पवार को शव नहीं देखने दिया था कदम ने 3 अक्टूबर को एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद जब NCP-SCP प्रमुख शरद पवार मातोश्री पहुंचे थे, तब उन्हें शव देखने नहीं दिया गया। मैं उस समय वहां मौजूद था। शरद पवार ने भी पूछा था कि बालासाहेब के शव को क्यों परेशान किया जा रहा है। कदम ने कहा कि मैं बालासाहेब ठाकरे पर दिए अपने बयान पर कायम हूं। आगे भी उद्धव ठाकरे को लेकर और खुलासे करूंगा। मैं जल्द ही बाल ठाकरे की वसीयत से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करूंगा। रामदास कदम के बयान पर किसने क्या कहा… संजय शिरसाट: कदम के दावे में सच्चाई महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि रामदास कदम के बालासाहेब ठाकरे को लेकर किए दावों में सच्चाई है। बालासाहेब की मौत की औपचारिक घोषणा से दो दिन पहले अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। नितेश राणे: अपने आखिरी समय में किसी से नहीं मिले बालासाहेब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बीजेपी नेता नितेश राणे ने भी कदम के दावे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब बालासाहेब का अंतिम समय चल रहा था, उस दौरान उद्धव ठाकरे ने पिता को किसी से मिलने नहीं दिया था। ————————— उद्धव ठाकरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… उद्धव बोले- पाकिस्तान जाने पर वांगचुक देशद्रोही फिर मोदी क्या:नवाज शरीफ से मिलने गए थे; न्याय के लिए लड़ना अब देशद्रोह हो गया शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार की आलोचना की। दादर वेस्ट में दशहरा मेला में ठाकरे ने कहा- देश में अधिकारों और न्याय के लिए लड़ना अब देशद्रोह हो गया है। ठाकरे ने कहा- वांगचुक देशद्रोही नहीं है, लेकिन पाकिस्तान में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। अगर वांगचुक को इसके लिए गिरफ्तार किया जा सकता है, तो नवाज शरीफ से मिलने मोदी जी के जाने के बारे में आप क्या कहेंगे? पूरे खबर पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LN2g739
Leave a Reply