शिवसेना नेता का दावा- बालासाहेब की मौत देरी से बताई:शिवसेना(उद्धव) ने कहा- मानहानि का केस करेंगे; दशहरा रैली में दिया था बयान

शिवसेना (यूबीटी) के नेता और विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने शनिवार को कहा कि वे शिवसेना के रामदास कदम के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। केस से मिलने वाली रकम बाढ़ प्रभावित किसानों को दान कर दी जाएगी। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम ने गुरुवार को पार्टी की दशहरा रैली में बालासाहेब ठाकरे की मौत को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बाल ठाकरे का शव नवंबर 2012 में मौत की घोषणा से दो दिन पहले मातोश्री (ठाकरे परिवार का बंगला) में रखा गया था। कदम ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की मौत के बाद उनके फिंगरप्रिंट लिए। रामदास कदम ने खुद और उद्धव दोनों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की जिससे सच्चाई सामने आ जाए। मंत्री संजय शिरसाट बोले- दावे में सच्चाई कदम में समर्थन में शिवसेना मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि इन दावों में सच्चाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाल ठाकरे की मौत की औपचारिक घोषणा से दो दिन पहले अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। नितेश राणे ने कहा- उद्धव ने पिता को किसी से मिलने नहीं दिया बीजेपी नेता नितेश राणे ने भी कदम के दावे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने पिता को किसी से मिलने नहीं दिया। —————————

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cHhsCRe