बुर्का पहनी लड़की के साथ जा रहे युवक को पीटा:सिवनी में मुस्लिम युवकों ने रोका, गालियां दीं; वीडियो सामने आने के बाद 6 गिरफ्तार

सिवनी में बुर्का पहनी लड़की के साथ पैदल चल रहे हिंदू लड़के को एक बाइक सवार मुस्लिम युवक ने बीच रास्ते में रोक लिया। जब उसने विरोध किया तो गालियां दीं और पीटना शुरू कर दिया। पास ही मौजूद उसके साथी भी वहां आ गए और उसे पीटने लगे। घटना शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार की है। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुजाहिद पिता मुजीब बैग (19), आदिल पिता नूर मोहम्मद (20), साकिब पिता यूनुस खान (21), मोहम्मद नसीम पिता शेख रमजान (40), मोहम्मद हस्सान पिता नूर मोहम्मद (19), असीम पिता अलीम मिर्जा (18) शामिल हैं। तस्वीरों में देखिए घटनाक्रम रास्ते में मिली थी बहन की सहेली
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर के मुताबिक, शनिवार को नांदिया कलां गांव का रहने वाल अमन साहू अपने दोस्त अंकित साहू के साथ कॉलेज से टीसी लेने गया था। वापसी में बस स्टैंड के पास एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए पैदल जा रहा था। रास्ते में उसे पड़ोस के गांव में रहने वाली बहन की सहेली (मुस्लिम लड़की) मिली। दोनों आपस में बातचीत करने लगे। आरोपी बोले- किस लड़की के साथ घूम रहा
इसी दौरान छोटी पुलिस लाइन में रहने वाला असीम बेग बाइक से आया और उनका अमन साहू का रास्ता रोक लिया था। वह पूछने लगा, “तू किस लड़की के साथ घूम रहा है?” इसके बाद गालियां देना शुरू कर दीं। इसके बाद असीम बेग के दूसरे साथी भी आ गए और अमन साहू के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jd19WOZ