पंजाब की महिलाओं को इंस्टाग्राम रील के चक्कर में फंसाया:प्रॉफिट का लालच देकर ₹1 करोड़ ठगे, हरियाणा में ₹12 लाख ठगने पर FIR हो चुकी

पंजाब 33 महिलाओं को इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के चक्कर में ठग महिला ने फंसा लिया। आरोपी महिला ने इंस्टाग्राम रील में अपनी एडवर्टाइजमेंट दे रखी थी। महिलाओं के संपर्क करने पर उसने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट का लालच दिया। पहली बार में थोड़ा प्रॉफिट देकर मोटी रकम इन्वेस्ट करा ली। फिर उसे हड़प कर गई। इनमें 2 महिलाएं राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की भी हैं। उन्होंने पंजाब के DGP को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मोहाली की एक महिला ने एसएसपी को भी शिकायत सौंपी है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपी महिला पटियाला की रहने वाली है। वहीं ठग महिला के खिलाफ हरियाणा के फतेहाबाद में FIR भी दर्ज हो चुकी है। मोहाली की महिला कैसे फंसी, पूरी कहानी कंप्लेंट की कॉपी… ठग को ढूंढ रही फतेहाबाद पुलिस, दर्ज कर चुकी 12.33 लाख ठगी की FIR
ठगी की आरोपी महिला नवदीप कौर पर हरियाणा के फतेहाबाद में भी FIR दर्ज हुई है। यह केस इसी साल मार्च महीने में हुआ। इसमें रतिया के गांव शेखुपुर सोत्तर की रहने वाली मनिंदर कौर ने बताया कि अक्टूबर 2023 में वह इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी। तभी उसके सामने official_navdeepkaur07 की इंस्टाग्राम ID से एक वीडियो सामने आया। जिस पर एक वीडियो अपलोड की गई थी। उसमें बताया गया था कि आप घर बैठे रुपए कमा सकते हैं। उसने वीडियो में दिए नंबर पर मैसेज किया। उसके पास मैसेज आया और कहा गया कि अगर वह 36,500 रुपए जमा करते हो तो प्रोफिट के साथ आपको 38,500 रुपए मिलेंगे। महिला ने बताया कि मैंने गूगल पे के जरिए रुपए दे दिए। इसके बाद महिला ने लालच दिया कि और अधिक मुनाफा कमाना है तो ज्यादा रकम इन्वेस्ट करनी होगी। उसने लालच में आकर अपने पति, ससुर और अन्य रिश्तेदारों के गूगल पे से पैसे उक्त शातिर ठग को दिए थे। महिला मनिंदर कौर के मुताबिक इसके बाद उसने प्रोफिट देने के बहाने करीब 12. 23 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद रुपए वापस नहीं लौटाए। वकील बोलीं– रुपए कमाने का कोई शार्टकट नहीं
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की एडवोकेट सिमरनजीत कौर ने इस मामले में कहा कि सोशल पर ज्यादातर झूठी चीजें झूठी चल रही हैं। यहां पर हर कोई किसी ने किसी तरह से ठगने के लिए बैठा है। इस केस में महिलाओं को ठगने का यह सिलसिला पिछले दो वर्ष से चल रहा है। उनका कहना है कि इस संबंधी शिकायतें अलग अलग जिलों के एसएसपी समेत डीजीपी को की गई हैं अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह हाईकोर्ट जाने को मजबूर होंगीं। अब पढ़िए FIR की कॉपी…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ve0gXZv