जयपुर SMS हॉस्पिटल में आग, 6 मरीजों की मौत:शॉर्ट सर्किट से देर रात ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी आग

जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में रविवार देर रात आग लग गई। हादसे में 6 मरीजों की जलने से मौत हो गई। आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धुआं पूरे वार्ड में फैल गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई। हादसा ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल स्थित न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में हुआ। स्टोर में रात 11 बजकर 20 मिनट पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे स्टोर में रखे पेपर, आईसीयू के सामान, ब्लड सैंपलर ट्यूब में आग लग गई। स्टाफ ने सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर शिफ्ट किया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे। इनकी हुई मौत पिंटू निवासी सीकर, दिलीप निवासी आंधी जयपुर, श्रीनाथ निवासी भरतपुर, रुक्मणि निवासी भरतपुर, खुरमा निवासी भरतपुर, बहादुर निवासी सांगानेर जयपुर। खबर अपडेट की जा रही है….

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KRpZA3v