गुजरात में हाईवे पर कार बही, गरबा पंडाल ढहे:महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश-बाढ़ से अब तक 104 मौतें, 3 हजार से ज्यादा गांवों में बाढ़

गुजरात में बुधवार को कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे वलसाड और नवसारी जिलों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। वडोदरा में गरबा पंडाल ढह गए। वहीं, द्वारका में बारिश के कारण कल्याणपुर को पोरबंदर से जोड़ने वाला स्टेट हाईवे बह गया। कल्याणपुर के पास एक कार पानी में बह गई। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में 1 जून से अब तक बारिश-बाढ़ के कारण 104 लोगों की मौत हो गई है। नांदेड़ में सबसे ज्यादा 28 लोगों की मौत हुई। वहीं, संभाजीनगर में 17, बीड में 16, हिंगोली में 13, जालना में 9, धाराशिव में 9, परभणी और लातूर में 6-6 लोगों की जान गई। मराठवाड़ा के 3,050 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं, अब तक 2,838 पशु भी मारे गए हैं। मराठवाड़ा की 2,701 किलोमीटर सड़कें टूट गईं और 1,504 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं 1,064 स्कूल, 352 स्वास्थ्य केंद्र और 58 सरकारी बिल्डिंग खराब हुईं। बारिश और बाढ़ को देखते हुए महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के फॉर्म भरने की तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी है। मौसम विभाग ने 30 सितंबर के लिए गुजरात और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। देशभर में बारिश का डेटा… राज्यों में मौसम का हाल… प्रमुख शहरों में बारिश का डेटा…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Sfb1LVt