करूर भगदड़ से विवादों में आए थलापति विजय:राजनीति के लिए फिल्में छोड़ रहे; कभी इससे दूर रहने के लिए माता-पिता पर केस किया था
करूर भगदड़ से विवादों में आए तमिल अभिनेता जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलापति विजय का जीवन सिर्फ फिल्मों और ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा। 2021 में राजनीति से दूर रहने की शर्त पर वे अपने माता-पिता के खिलाफ कोर्ट तक जा चुके थे। उस समय उनके नाम पर नई पार्टी बनाने के मामले में उन्होंने पिता फिल्म डायरेक्टर एस. ए. चंद्रशेखर और मां सिंगर शोभा पर सिविल मुकदमा दर्ज कराया था। विजय का कहना था कि उनके माता-पिता ने 2020 में उनके फैन क्लब ‘विजय मक्कल इयक्कम’ को चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर करा दिया था। विजय का राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने अपने फैंस से भी कहा था कि वे पार्टी जॉइन न करें, क्योंकि यह उनके पिता ने शुरू की थी। इसमें उनकी मां कोषाध्यक्ष थीं। तब विजय ने 11 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया ताकि कोई उनका नाम या छवि राजनीतिक इस्तेमाल के लिए न करे। इसके बाद सितंबर 2021 में उनके पिता ने पार्टी भंग कर दी। ढाई साल बाद विजय ने खुद राजनीति में कदम रख लिया 2 फरवरी 2024 को उन्होंने अपनी नई पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके)’ का ऐलान किया और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात भी कही। फैंस हैरान रह गए। जो शख्स ढाई साल पहले राजनीति से दूर रहना चाहता था, वही अब खुद पूरी तरह राजनीति में उतर आया। एक फिल्म के लिए 275 करोड़ तक फीस लेते हैं 22 जून 1974 में जन्मे विजय अब तक 68 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। विजय की संपत्ति लगभग 474 करोड़ रुपए है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह भारत के दूसरे महंगे पेड एक्टर हैं। एक फिल्म के लिए वह 130-275 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं। चेन्नई के नीलांकरई में कैसुआरिना ड्राइव पर समुद्र किनारे बना उनका सफेद महलनुमा बंगला लोगों को आकर्षित करता है। इस बीच हाउस का आइडिया हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के बीच हाउस से लिया है। विजय के पास बीएमडब्ल्यू एक्स5-एक्स6, ऑडी ए8 एल जैसी 15 लग्जरी कारों का कलेक्शन है। विजय पर फिल्म से हुई कमाई को छिपाने का भी आरोप है। यह मामला अभी कोर्ट में लंबित है। देश के दूसरे महंगे एक्टर, श्रीलंकाई मूल के फैन से 1999 में शादी की विजय ने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से शुरू की। बाद में उन्होंने बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। फिर लोयोला कॉलेज,चेन्नई से वह विज़ुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने लगे। हालांकि, थलापति विजय ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी नहीं की और वह एक्टिंग के क्षेत्र में चले गए। उनकी शादी 1999 में ब्रिटेन में रहने वाली श्रीलंकाई मूल की उनकी फैन संगीता से हुई। कपल का बेटा और बेटी है। ये खबर भी पढ़ें… करूर भगदड़-पार्टी जिला सचिव पकड़ा गया, पहली गिरफ्तारी: एक्टर विजय पर आरोप- देरी से पहुंचे ताकी भीड़ बढ़े, रोड शो की अनुमति नहीं थी तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने सोमवार को TVK के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन को पकड़ा। तमिलनाडु पुलिस ने मामले में माथिय्यालगन, राज्य महासचिव बसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं, FIR में विजय पर आरोप लगाए गए हैं कि वह जानबूझकर रैली में देरी से पहुंचे, ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो। इसके अलावा, उन्होंने बिना अनुमति के रोड शो किया। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iLVd79H
Leave a Reply