आज बिहार की सभी पार्टियों के साथ बैठक करेंगे CEC:अक्टूबर के पहले हफ्ते में तारीखों का ऐलान संभव, वोटिंग 2 फेज में हो सकती है
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आज यानी शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, यह बैठक पटना के होटल ताज में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। बैठक की अध्यक्षता CEC ज्ञानेश कुमार करेंगे। आयोग ने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों से मीटिंग में मौजूद रहने की अपील की है। लेटर में स्पष्ट किया गया है कि हर दल से अधिकतम 3 प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। सुझाव और रणनीतियों पर होगी चर्चा बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, वोटिंग सेंटर्स की व्यवस्था, सुरक्षा कड़ी करने से लेकर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के पालन समेत अन्य चीजों पर चर्चा की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से अपेक्षा जताई है कि वे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को मजबूत करने के लिए अपने रचनात्मक सुझाव दें। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के जारी पत्र के अनुसार, बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और सीपीआई (ML) लिबरेशन सहित दर्जनों दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पिछले दो चुनावों में कितने फेज और कब-कब हुए चुनाव 4 और 5 अक्टूबर को होगी मैराथन समीक्षा बैठकें 4 और 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम राज्य में सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारियों और निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों की समीक्षा करेगी। टीम राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों के साथ-साथ सभी जिलों के डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षकों से अलग-अलग विमर्श करेगी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भी अलग से बैठकें होंगी, जिनमें बूथ प्रबंधन से लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। जल्द हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की टीम समीक्षा बैठकें पूरी होने के बाद दिल्ली लौटने पर कभी भी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oGprHhk
Leave a Reply