महिला आयोग सदस्य गीता विश्वकर्मा ने प्रयागराज में किया निरीक्षण, पोषण अभियान में लिया हिस्सा


📰 प्रयागराज | 24 सितम्बर 2025

✍️ डिजिटल डेस्क | संपादक: अभिनय सेठ

अपडेटेड: बुधवार, 24 सितम्बर 2025, रात 08:00 बजे (IST)


मुख्य बिंदु

  • उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने प्रयागराज का दौरा किया।
  • उन्होंने कौड़िहार के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
  • पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन और किशोरियों को सुरक्षा किट बांटी।
  • नवरात्र में 9 बालिकाओं का चरण पूजन कर उन्हें भोजन कराया।
  • डफरिन अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड और लेबर रूम का भी निरीक्षण किया।

प्रयागराज, 18 सितंबर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने बुधवार को प्रयागराज के कौड़िहार ब्लॉक का दौरा किया। उन्होंने वहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और ज़रूरी निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय पोषण पंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पाँच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई, पाँच बच्चों का अन्नप्राशन हुआ और 20 किशोरियों को सुरक्षा किट का वितरण किया गया। नवरात्रि के पावन अवसर पर 9 बालिकाओं का चरण पूजन कर उन्हें भोजन भी कराया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी कौड़िहार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अपने दौरे के अगले चरण में, श्रीमती विश्वकर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम और महिला वार्डों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।