हरियाणवी ने कबाड़ कार को दिया रोल्स रॉयस का लुक:मुंबई जाकर एक्टर अक्षय कुमार को गिफ्ट करेगा; 10वीं पास जुगाड़ू इंजीनियर नाम से मशहूर

रोहतक में महम खेड़ी गांव के 10वीं पास युवक पंकज नागर ने कबाड़ में खरीदी पुरानी कार को रोल्स‑रॉयस का लुक दे दिया। इसमें चार महीने की दिन-रात की मेहनत लगी है। इस गाड़ी की पूरी बॉडी को पंकज ने खुद मॉडिफाई किया है, जो आगे से रोल्स रॉयस जैसे फील देती है। अब वह इसे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को गिफ्ट करने की इच्छा रखता है। नवरात्रों के बाद गाड़ी को ट्रक में लादकर मुंबई लेकर जाएगा। पंकज के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। उसने बड़े भाई से पैसे लेकर यह कार मॉडिफाई की। बड़े भाई दीपक नागर कहते हैं कि भाई का शौक पूरा करने के लिए पैसे दिए। अब उसकी मेहनत देखकर गर्व भी हो रहा है और हैरानी भी। पंकज को बचपन से ही अक्षय कुमार की फिल्में देखने का शौक है। अक्षय कुमार खुद साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोकर’ और 2018 में आई ‘पैड मैन’ जुगाड़ू इनोवेटर का किरदार निभा चुके हैं। साल 2012 में पंकज नागर की उम्र 5 साल की थी। ये कार बनाने के बाद अब पंकज जुगाड़ू इंजीनियर के नाम मशहूर हो रहा है। अब जानिए कैसे देसी जुगाड़ से बदल दिया कार का रंग-रूप… भाई बोला- पुलिस की तरह बांधकर पीटा, फिर भी नहीं माना
पंकज के बड़े भाई दीपक नागर ने बताया कि वह RPF में नौकरी लगे थे, लेकिन एक इंजरी के कारण बाद में उन्हें रेलवे में टेक्नीशियन की जॉब मिल गई। वह छोटे भाई पंकज को पढ़ाकर सिविल सर्विस में भेजना चाहते थे, लेकिन पंकज का दिमाग पढ़ाई से ज्यादा मैकेनिक के काम में लगता था। दीपक ने बताया कि एक बार पंकज को पुलिस वालों की तरफ हाथ पैर बांधकर काफी पीटा था कि पढ़ाई कर ले, जिंदगी संवर जाएगी। लेकिन पंकज नहीं माना और कहा कि चाहे जो कर लो, उसे तो मैकेनिक ही बनना है। उसकी जिद के आगे वह भी झुक गए और कहा कि जो करना है, कर। पुरानी गाड़ी कर लाया तो पिता बोले- ये क्या बीमारी ले आया
पिता कर्मबीर ने बताया कि पंकज ने परिवार के सदस्यों को पहले नहीं बताया कि वह कोई गाड़ी लेकर उसे मॉडिफाई करने वाला है। पंकज ने कहा था कि बस उसका साथ दो, वह कुछ करना चाहता है। पंकज के भाई दीपक ने पूरा साथ दिया और पैसे भी दीपक ने ही लगाए है, ताकि पंकज अपना सपना पूरा कर सके। जब वो पुरानी कबाड़ा गाड़ी लेकर आया तो मैंने कहा- ये क्या बीमारी ले आया। अब खुशी हो रही है। गांव के लोग सराहना कर रहे हैं। कुछ लोग जलन भी महसूस कर रहे हैं। पंकज ने गाड़ी मॉडिफाई की तो खुशी है कि वह अच्छा कमा सकता है
पंकज की मां निर्मला ने बताया कि पहले तो उसे पंकज का मैकेनिक वाला काम करना अच्छा नहीं लगता था। पढ़ाई ना करने पर उसे टोकते भी थे, लेकिन आज जब उसने एक कबाड़ गाड़ी को मॉडिफाई करके नए जैसा बना दिया है तो अब उन्हें संतोष है कि वह अच्छा कमा सकता है। अक्षय कुमार की कलेक्शन में करोड़ों की गाड़ियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की कार कलेक्शन में महंगी से महंगी गाड़ियां शामिल हैं। इनमें रोल्स-रॉयस फैंटम VII, बेंटली कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रेंज रोवर वोग, पॉर्श कायेन, मर्सिडीज-बेंज़ जीएलएस, मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई, मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास, होंडा सीआर-वी व जीप कंपास शामिल हैं। पंकज बोला- ये कार महंगी नहीं, बस सपना है अक्षय इसे लें
पंकज ने कहा- मुझे पता है कि अक्षय कुमार के पास करोड़ों रुपए कीमत की गाड़ियां हैं। लेकिन जो सपना है उसे पूरा करके देखेंगे। मेरा सपना है कि अक्षय ये कार लें। ये कार पेट्रोल इंजन है और 12 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे रही है। पुराने इंजन को नए सिरे से बांधा है। हेड-लाइट्स भी खुद असेंबल की हैं। —————————- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणवी पहनावे में अक्षय कुमार से मिला आढ़ती परिवार:₹25 लाख की स्कॉर्पियो खरीदी; बॉलीवुड स्टार के पोस्टर लगा पानीपत से मुंबई पहुंच गए हरियाणा के पानीपत के आढ़ती अजीत सिंह और उनका परिवार बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का इस कदर फैन है कि फेवरेट हीरो से मिलने मुंबई पहुंच गया। इसके लिए दो महीने पहले खरीदी करीब 25 लाख की गाड़ी स्कॉर्पियो-एन को अक्षय की चर्चित फिल्मों की पोस्टरों से सजवाया। साइड में डायलॉग लिखवाया- हम हैं सीधे-सादे अक्षय-अक्षय…। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aYlkXVn