लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तानी डॉन को ललकारा:गैंगस्टर गोल्डी ने कहा- 5 करोड़ छोड़, 5 रुपए ही लेकर दिखा दे, भट्‌टी के ठिकाने तक भी पहुंचे गुर्गे

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गैंग ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी को ललकारा है। इस संबंध में लॉरेंस गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लो और उसके साथी की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें वह भट्‌टी को खुली चुनौती दे रहे हैं कि वह 5 करोड़ रुपए तो छोड़, उनसे 5 रुपए ही लेकर दिखा दे। साथ में गोल्डी ने यह भी कहा कि उसके बाजवा फार्म वाले ठिकाने तक पहुंच चुके हैं। भट्‌टी अब डरकर गाड़ी में वीडियो बनाता है ताकि लोकेशन पता न चले। हालांकि बाजवा फार्म कहां का है, इसके बारे में लॉरेंस गैंग ने खुलासा नहीं किया था। इससे पहले भट्‌टी ने लॉरेंस गैंग को कहा था कि अगर बड़े बदमाश बनते हो तो मेरे 5 करोड़ रुपए वापस करो। लॉरेंस और भट्‌टी पहले करीबी दोस्त थे लेकिन गुर्गे हथियाने, ग्रेनेड अटैक और पहलगाम हमले की धमकी के बाद दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। जानिए, कॉल रिकॉर्डिंग में क्या बात हुई.. गोल्डी ढिल्लो: दीपू भाई देख, जिस दिन से हमने भट्टी के ठिकाने पर चक्कर मारा है, तब से वह अपने फ्लैट को छोड़कर अपनी गाड़ी में वीडियो बनाता है। साथ ही साथ टिकटॉक पर लाइव आता है। एक तरफ तो भट्टी रो रहा है कि मेरा पांच करोड़ रुपए वापस कर दो। मैं कहना चाहता हूं कि अगर तुम इतने बड़े डॉन हो तो आकर हमसे लेकर दिखा दो पांच करोड़। आओ और हमें मारकर ले लो। दीपू: अगर ऐसी बात है तो प्रशासन न दिलवा देता इसे पैसे। भट्टी खुद को डॉन बताता है और कहता है कि मैंने अपने हाथों से काम किए हैं। अगर तुम में बिल्कुल भी दम है तो आकर मेरे से पैसा लेकर दिखाएं। पांच करोड़ रुपए की बात तो दूर की है, हमसे भट्टी पांच रुपए लेकर दिखा दे, फिर हम मानेंगे। लॉरेंस और शहजाद भट्‌टी की दोस्ती से दुश्मनी तक की कहानी… पहले 4 पॉइंट में दोस्ती जानिए लॉरेंस और भट्‌टी के बीच कैसे हुई दुश्मनी, 3 पॉइंट में जानिए गोल्डी ढिल्लो लॉरेंस गैंग को चला रहा
​​​​​​​गोल्डी ढिल्लो का पूरा नाम गुरप्रीत सिंह है। वह फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। उसे लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ एक कुख्यात अपराधी माना जाता है। वह विदेश में बैठकर गैंग को चला रहा है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश जारी करता रहता है। गोल्डी ढिल्लो इस वक्त जर्मनी में है। पहले गोल्डी बराड़ गैंग चला रहा था लेकिन अब उसे लॉरेंस से रिश्ते बिगड़ने के बाद गोल्डी ढिल्लो के हाथ कमान आ गई है। जिस भट्‌टी को ललकारा, वह हथियारों का सौदागर
​​​​​​​अंडरवर्ल्ड से भट्‌टी के संबंध, PAK सरकार पाबंदी लगा चुकी: शहजाद भट्टी पाकिस्तान का बड़ा डॉन माना जाता है। उसके तार वहां के भूमाफिया और कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़े हैं। यही वजह रही कि पाकिस्तान सरकार ने उस पर पाबंदी भी लगा दी थी। वह डॉन फारुख खोखर का करीबी था लेकिन अब अनबन हो गई है। 5 साल बाद गुपचुप पाकिस्तान आया: पाकिस्तानी सरकार की पाबंदी की वजह से वह लंबे समय तक विदेशों में रहा। हालांकि 5 साल बाद, 4 मई, 2025 को पाकिस्तान लौटा। पाकिस्तानी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और वह फिर विदेश लौट गया। उसका नेटवर्क सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि यूरोप, यूके, अमेरिका, कनाडा और दुबई सहित कई देशों में फैला हुआ है। बम–हथियारों का इंटरनेशनल नेटवर्क: शहजाद भट्टी का असली खेल बम बनाने और हथियारों की तस्करी से जुड़ा है। उसके नेटवर्क के जरिए चीन, अमेरिका, रूस जैसे देशों से हथियार खरीदे जाते हैं और फिर उन्हें पूरी दुनिया में पहुंचाया जाता है। भट्टी के हथियारों की सप्लाई भारत तक होती है। खुफिया एजेंसियों को भट्‌टी के यूरोप में होने के इनपुट हैं लेकिन सही लोकेशन किसी को पता नहीं है। आखिरी बार उसके अजरबैजान में होने की सूचना मिली थी।
_________________
हरियाणा-पंजाब, राजस्थान के 4 कुख्यात गैंगस्टर भारत लाए जाएंगे: शाह के निर्देश पर चंडीगढ़ पुलिस डोजियर बना रही; इनमें सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा भी चंडीगढ़ में NDPS और हिंसक अपराधों में शामिल बड़े गैंगस्टर और अपराधी, जो विदेश में छिपकर बैठे हैं, उन्हें भारत वापस लाने की तैयारी की जा रही है। इनमें गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग का जिम्मेदार रोहित गोदारा, हरियाणा का रणदीप मलिक और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों का नाम शामिल है। (पढ़ें पूरी खबर)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oGFB4Ov