महाराष्ट्र में भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात:मराठवाड़ा एरिया से 11 हजार लोगों को रेस्क्यू किया; धाराशिव में 2 की मौत
महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में शनिवार रात से ही तेज बारिश हो रही है। छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, नांदेड़, हिंगोली और परभणी जिलों के कुछ जगह बाढ़ जैसे हालात बने हैं। मौसम विभाग ने राज्य में आज भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते सोमवार को मराठवाड़ा एरिया से कुछ जिलों में जायकवाड़ी बांध का पानी आने की आशंका के चलते 11,500 लोगों को सुरक्षित इलाकों तक पहुंचाया गया। वहीं, धाराशिव जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र से बारिश की 3 फोटोज देशभर में बारिश का डेटा मैप में देखें… राज्यों में मौसम का हाल… शहर में बारिश का डेटा
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tv0YcDE
Leave a Reply