भास्कर अपडेट्स:CISF के सभी जवानों को दी जाएगी फर्स्ट-रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने फैसला किया है कि उसके सभी जवानों को फर्स्ट-रिस्पॉन्डर लाइफ-सेविंग स्किल्स (जैसे आग लगने, प्राकृतिक या मानवीय आपदा और मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत मदद) की ट्रेनिंग दी जाएगी। एक अधिकारी के मुताबिक, सभी नए भर्ती जवानों को एयरपोर्ट स्क्रीनर ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि उन्हें सीधे विमानन सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया जा सके। इसके लिए CISF ने 20 आधुनिक तकनीकों को शामिल करते हुए इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार करने का फैसला किया है। यह निर्णय हाल ही में हैदराबाद में हुई सालाना प्रशिक्षण सम्मेलन में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि जवानों को आग, आपदा और मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए प्रमाणित कोर्स भी करवाए जाएंगे। साथ ही, पूरे बल में ‘वन फोर्स, वन आउटडोर स्टैंडर्ड’ लागू होगा, यानी सभी जवानों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण का एक जैसा पैटर्न होगा। यह पैटर्न एनएसजी (NSG) जैसे विशेष बलों की तर्ज पर होगा। करीब 1.70 लाख कर्मियों वाला CISF देश के 70 हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो और कई अहम सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है। आज की बाकी बड़ी खबरें… र्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला और उसकी बेटियों को रूस भेजा जाएगा, हाईकोर्ट ने दस्तावेज जारी करने की अनुमति दी कर्नाटक हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को रूसी महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियों की रूस वापसी के लिए यात्रा दस्तावेज जारी करने की अनुमति दे दी। यह महिला कर्नाटक की गुफा में रहते मिली थीं। जस्टिस बीएम श्याम प्रसाद ने यह आदेश इजराइली नागरिक ड्रोर श्लोमो गोल्डस्टीन की याचिका पर पारित किया, जो इन बच्चों का पिता होने का दावा करता है। गोल्डस्टीन ने कोर्ट से केंद्र को नाबालिग बच्चों को तुरंत देश से नहीं निकालने का निर्देश देने की मांग की थी। नीना कुटीना नाम की यह महिला 11 जुलाई को कुमता तालुका के गोकर्ण के पास रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में मिली थी। वह और उसके बच्चे बिना किसी वैध यात्रा या निवास दस्तावेजों के लगभग दो महीने से वहां रह रहे थे। गांधी जयंती से पहले तिहाड़ जेल में दो दिन भूख हड़ताल करेंगे सांसद इंजीनियर रशीद जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद और तिहाड़ जेल में बंद इंजीनियर रशीद ने गांधी जयंती से पहले दो दिन की भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है। वे 1 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 3 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे। राशिद ने महात्मा गांधी को लेटर में लिखा- आज दुनिया को शांति और अहिंसा की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन देश और दुनिया हिंसा में उलझे हुए हैं। रशीद ने कहा कि कश्मीरियों को अलग-अलग नामों से बदनाम किया जा रहा है और उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। राशिद ने लिखा है कि जो लोग कठोर कानूनों का विरोध करना चाहते हैं, वे भी डर के कारण चुप रहते हैं। कश्मीरी पंडितों की मुश्किलों के जम्मू-कश्मीर की नीतियों को ‘प्रयोगशाला’ बना दिया गया है। हमारी अहिंसा को कमजोरी समझा जा रहा है और गांधीजी की सीख को भुला दिया गया है। दिल्ली में मैरी कॉम के घर पर चोरी, मेघालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने गईं थीं बॉक्सिंग लीजेंड मैरी कॉम के दिल्ली स्थित घर में चोरी हो गई है। मैरी कॉम मेघालय के सोहरा में शनिवार को आयोजित मैराथन कार्यक्रम में शामिल होने गईं थीं जब ये घटना घटी। कार्यक्रम के आयोजकों ने मैरी कॉम को इसकी जानकारी दी। चोर मैरी कॉम के घर से क्या सामान ले गए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मैरी कॉम मणिपुर की रहने वाली हैं और देश की सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं। मुक्केबाजी में वह 6 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। दिल्ली पुलिस ने फर्जी एयरफोर्स अधिकारी को गिरफ्तार किया, महिला से 2.52 लाख रुपए ठगे थे दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक खुद को भारतीय वायुसेना का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी की पहचान अलवर निवासी तसलीम खान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि छतरपुर की एक महिला ने शिकायत दी कि आरोपी ने खुद को एयरफोर्स ऑफिसर बताकर उससे 2.52 लाख रुपए ठग लिए हैं। महिला ने बताया कि आरोपी ने नकली एयरफोर्स लेटरहेड पर पत्र और बिल भेजकर पैसे मांगे। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गांव मुकंदवास (रामगढ़) से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एयरफोर्स अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देता और फर्जी पेपर दिखाकर उनसे पैसे लेता था। अब तक सात पीड़ितों की पहचान हो चुकी है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उसके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके। मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री प्लेन के टॉयलेट में सिगरेट पीने के आरोप में गिरफ्तार, फुकेट से भारत आया था मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एक 25 साल के यात्री को विमान के टॉयलेट में सिगरेट पीने के कारण गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट से मुंबई आई थी। टेकऑफ के दौरान जब यात्रियों ने टॉयलेट से धुआं निकलते देखा, तो विमान के अंदर अफरा-तफरी मच गई। यात्री की पहचान साउथ मुंबई के नेपियंसी रोड निवासी भव्य गौतम जैन के रूप में की गई। उसे मुंबई पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर रूबल सरदार को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को हाशिम गिरोह के सदस्य गैंगस्टर रूबल सरदार को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरदार के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था, जिस पर पुलिस टीमें सक्रिय रूप से नजर रख रही थीं। सूत्र ने बताया कि रूबल को हाशिम गिरोह के सदस्यों पर चल रही कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली में 3500kg अवैध पटाखे बरामद, एक कपल और उनका बेटा गिरफ्तार; घर में गोदाम बना रखा था दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन से 3,580 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस ने एक परिवार के तीन सदस्यों को पटाखों की रि-पैकिंग करते रंगे हाथों गिरफ्तार भी किया। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटे अपने घर को गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। वे पटाखों की सप्लाई के लिए उसे दोबारा पैकिंग कर रहे थे। उन्होंने मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से पटाखे मंगवाए गए थे। बता दें कि दिल्ली-NCR में पटाखे बनाने और बेचने पर प्रतिबंध है। सुप्रीम ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR में पटाखे बनाने की इजाजत दी थी। हालांकि, बिक्री पर अगले आदेश तक रोक रहेगी। राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के 4 देशों की यात्रा पर रवाना; ब्राजील-कोलंबिया जा सकते हैं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 4 दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे राजनीतिक नेताओं, छात्रों और व्यापारियों से बातचीत कर सकते हैं। कांग्रेस मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि गांधी किन देशों में रहेंगे। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वे कितने दिनों के लिए देश से बाहर रहेंगे। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे ब्राजील-कोलंबिया जा सकते हैं। वे कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। गौरतलब है कि 15 दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया था। CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा था। CRPF के मुताबिक राहुल गांधी पिछले 9 महीने में बिना सूचना दिए 6 बार विदेश गए। इस दौरान वे इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया की यात्रा कर चुके हैं। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौत; एक घायल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक थार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। एक युवक घायल है। पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, सभी छह लोग उत्तर प्रदेश से किसी काम से गुरुग्राम आए थे। सूचना मिलने के बाद, सेक्टर 40 थाने से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सभी छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ें… आर वेंकटरमणि दोबारा बने देश के अटॉर्नी जनरल सीनियर एडवोकेट आर वेंकटरमणि को दोबारा भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी अगले दो साल के लिए दी गई है। उनका नया कार्यकाल 1 अक्टूबर से शुरू होगा। वेंकटरमणि (उम्र 75 साल) का मौजूदा तीन साल का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। वे 30 सितंबर 2022 को देश के अटॉर्नी जनरल बने थे। उन्होंने इस पद पर केके वेणुगोपाल की जगह ली थी। जम्मू-कश्मीर के 12 पर्यटन स्थल 29 सितंबर से फिर से खुलेंगे जम्मू-कश्मीर के 12 पर्यटन स्थल 29 सितंबर से खुल जाएंगे। एलजी मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को सुरक्षा हालात की समीक्षा बैठक के बाद यह ऐलान किया। ये टूरिस्ट प्लेस पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए थे। 22 अप्रैल को इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। एलजी ने एक्स पर बताया कि कश्मीर डिवीजन के अरू वैली, राफ्टिंग प्वाइंट यानर, अक्कड़ पार्क, बादशाही पार्क, कमान पोस्ट समेत सात और जम्मू डिवीजन के डागन टॉप, रामबन, कठुआ के धागर, सलाल का शिव गुफा और रियासी के पांच पर्यटन स्थल सोमवार से खुल जाएंगे। पंजाब के पटियाला में घर में आग लगी; अंदर सो रहे 4 लोगों की मौत पंजाब में पटियाला के राजपुरा में शुक्रवार (26 सितंबर) की सुबह एक घर में आग लग गई। जिसमें परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बेटा का मामा शामिल हैं। घटना राजपुरा के भोगलां रोड इलाके की है। घटना तब हुई जब परिवार रात को सो रहा था और बिजली के सर्किट में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग के कारण पूरा परिवार कमरे में फंसा रह गया। मृतकों में जगदीश चौहान (65 वर्ष), राधा देवी (30 वर्ष), ललित (18 वर्ष) और सरवन राम (12 वर्ष) शामिल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jx1tMXC
Leave a Reply