बंगाल में दु्र्गा पूजा पांडाल में ट्रंप को बनाया महिशासुर:पूजा समिति बोली- डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को धोखा दिया इसलिए वे राक्षस हैं

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में खागड़ा क्रेमेटोरियम घाट दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा पांडाल में महिशासुर को डॉनल्ड ट्रंप का रूप दिया है। समिति ने बताया कि ट्रंप के रूप को इस वजह से चुना गया है क्योंकि वे मानते हैं कि ट्रंप ने भारत को धोखा दिया है। समिति ने कहा कि भारत पर लगाए गए टैरिफ को वह एक धोखा मानते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप को अपना मित्र समझते थे। महिशासुर को ट्रंप का रूप देने वाले कलाकार का नाम आसिम पाल है। मेयर ने किया अनावरण मूर्ति का अनावरण बहरामपुर नगरपालिका के मेयर नारण गोपाल मुखर्जी ने किया। उद्घाटन के बाद से ही मूर्ती को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में भारत पर कई टैरिफ लगाया है। इससे भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में टैक्स बढ़ गया है। इस वजह से अमेरिकी बाजार में भारतीय प्रोडक्ट्स की मांग कम हो गई है। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर को रोकने को लेकर भी ट्रंप कई मंचों से अनेकों बार ये कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाई। इस दावे का भारत सीधे तौर पर खंडन कर चुका है। तीन तस्वीरों में देखिए ट्रंप को महिशासुर कैसे बनाया… …………………….

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TeoOCPD