पानीपत में बच्चे को स्कूल में उल्टा लटकाकर पीटा; VIDEO:दूसरी कक्षा का छात्र, काम न करने पर प्रिंसिपल ने डांटा; ड्राइवर ने रस्सियों से बांधा

हरियाणा के पानीपत में एक प्ले-वे स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को बर्बरता पूर्वक पीटा गया। 7 साल के छात्र को स्कूल में क्लास की खिड़की से उल्टा बांधा गया। इसके बाद उसे खूब थप्पड़ मारे गए। इतना ही नहीं, छात्र की फोटो-वीडियो तक बनाई गई। पीटने वाले ने अपने दोस्तों को भी वीडियो कॉल कर ये नजारा दिखाया। पूरी घटना को अंजाम देने वाले स्कूल ड्राइवर ने अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इसकी वीडियो अपलोड कर दी। शनिवार को छात्र के अभिभावकों ने ये वीडियो देखी। इसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से इसके बारे में पूछा। प्रिंसिपल का कहना था कि स्कूल के वैन ड्राइवर ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्हें इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है। परिवार, प्रिंसिपल के साथ ड्राइवर के घर पहुंचा तो उसने घर पर 20-25 झगड़ालु युवकों का एक गैंग भेज दिया। इसके बाद परिवार वहां से निकल आया। युवकों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया। परिवार वाले वहां से सीधे थाने पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ 115, 127(2), 351(2) BNS, 75 जुवनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला… स्कूल प्रिंसिपल बोली- ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया
इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल रीना ने बताया कि ड्राइवर का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं था। परिवार वालों ने भी कई शिकायतें की है। मैंने खुद भी उसे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा था। जिसके चलते उसे अगस्त में नौकरी से निकाल दिया था। अब इस बच्चे के परिवार वाले मेरे पास आए, तो मैं खुद उन्हें ड्राइवर के घर लेकर गई। जहां हमारे साथ उसने कुछ युवक भेजकर झगड़ा किया। परिवार वालों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। मैं, परिवार के साथ खड़ी हूं। वहीं, दूसरी वीडियो मैं जिन बच्चों को पीट रही हूं, उन बच्चों ने दो सगी बहनों के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया था। बच्चों को ठीक रास्ते पर लाने के लिए मैंने परिवार वालों को बता कर ये कदम उठाया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z9VtjLm