पटना में अमित शाह की BJP नेताओं के साथ बैठक:इंटरनेट मीडिया विंग को करेंगे संबोधित; बेतिया में 350 नेताओं के साथ की मीटिंग
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना पहुंचे गए हैं। वे भाजपा दफ्तर में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई नेता मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में संगठन की मजबूती, प्रत्याशियों का चयन और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा चल रही है। इसके बाद भाजपा मुख्यालय के इंटरनेट मीडिया विंग को संबोधित करेंगे। पटना में ही उनका नाइट स्टे रहेगा। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को चंपारण और सारण के 350 नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक, बेतिया के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण के भाजपा के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य, विधानसभा प्रभारी भी शामिल हुए। अमित शाह के बिहार दौरे से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/esGRzJy
Leave a Reply