पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट:हिमाचल में बाइक से नीचे गिरे, अस्पताल पहुंचने से पहले हार्ट अटैक, हालत गंभीर

मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें गंभीर घायल हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जवंदा हिमाचल में बाइक चला रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। बाइक चलाते वक्त वह सड़क पर गिर गए। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसके बाद उनके ब्रेन डेड होने की भी सूचना है। इसके बाद जब उन्हें लाया जा रहा था तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें हार्ट अटैक भी आया है, जिस वजह से उनकी हालत गंभीर मानी जा रही है। हादसे का पता चलते ही सिंगर कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला भी फोर्टिस अस्पताल पहुंच गए हैं। अभी तक डॉक्टरों की टीम लगातार जवंदा की जांच कर रही है। जवंदा की नाजुक स्थिति को लेकर अब डॉक्टरों के बयान का इंतजार किया जा रहा है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MbALwJV