तमिलनाडु- 38 जानें लेने वाली भगदड़ की 15 PHOTOS:विजय की रैली में गर्मी-उमस से बेहोश लोग भीड़ में दबे; अस्पताल में पसरा मातम
तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी TVK की रैली में भारी भीड़ उमड़ने से बड़ा हादसा हो गया। लोग विजय को देखने के लिए दोपहर से जमा हो गए थे। रैली तय समय से 6 घंटे देरी से शुरू हुई, लेकिन लोग वहीं जुटे रहे। गर्मी और उमस से बच्चे-महिलाएं बेहोश होने लगे, इस बीच बताया गया है कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई। इस दौरान भगदड़ मचने से 38 लोगों की मौत हो गई। भगदड़ की सूचना पर विजय ने अपना भाषण अधूरा छोड़ा और वहां से रवाना हो गए। 15 PHOTOS में तमिलनाडु हादसा… 3 तस्वीरों में भीड़ भगदड़ 4 तस्वीरों में अस्पताल के हालात 4 तस्वीरों में मातम की 4 तस्वीरें मैप से समझें, कहा हुआ हादसा भगदड़ की वजह, 6 पॉइंट्स में ——————————- तमिलनाडु भगदड़ की ये खबर भी पढ़ें… तमिलनाडु- एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 38 मौतें: 58 से ज्यादा घायल; 9 साल की बच्ची के गुमने की खबर से बेकाबू हुई भीड़ तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में शनिवार शाम को भगदड़ मच गई। डीजीपी जी वेंकट रमण 38 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 58 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इनमें से 45 की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P5peimz
Leave a Reply