चिकन मांगने पर 7 साल के बेटे की हत्या:मां ने बेलन से सीने-सिर पर हमला किया, बेटी को भी पीटा, महाराष्ट्र की घटना

महाराष्ट्र के पालघर जिले के काशीपाड़ा में एक महिला ने चिकन मांगने पर अपने 7 साल के बेटे की बेलन से पीट-पीटकर हत्या कर दी। महिला ने बच्चे के सिर, सीने, पीठ और चेहरे पर कई हमले किए। महिला ने अपनी 10 साल की बेटी को भी पीटा। इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। बच्चों की गंभीर हालत के बावजूद, महिला उन्हें अस्पताल नहीं ले गई। बेटे ने घर पर ही दम तोड़ दिया। चीखें सुनकर पड़ोसी एक पड़ोसी घर आया और देखा कि बेटा जमीन पर चादर से ढका हुआ पड़ा था। पूछताछ करने पर, मां ने दावा किया कि उसके बेटे की मौत पीलिया से हुई है। पड़ोसी को शक हुआ, उसने चादर उठाई तो उसकी छाती, पीठ और चेहरे पर कई चोटों के निशान देखे। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला की पहचान 40 साल की पल्लवी घुमड़े के रूप में हुई। वह अपने परिवार के साथ काशीपाड़ा इलाके में एक फ्लैट में रहती थीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rIiGnj9