गुरुग्राम में इंजीनियर कपल ने एक साथ फांसी लगाई:युवक ने मरने से पहले दोस्त को वीडियो भेजा, बोला-सुसाइड कर रहा हूं
हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर शाम झगड़े के बाद इंजीनियर पति-पत्नी ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने दोस्त को एक वीडियो भी भेजा था। दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर-10 पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम सेक्टर-37 स्थित मिलेनियम सिटी सोसाइटी पहुंची। यहां फ्लैट के अंदर दोनों के शव लटके हुए थे। मृतकों की पहचान अजय कुमार और स्वीटी शर्मा के रूप में हुई है। अजय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थी। 3 साल पहले दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। स्वीटी का वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। पिछले 2 साल से दोनों मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर 7 में 13वें फ्लोर पर रह रहे थे। दोस्त बोला- सुसाइड की बात कर रहा था
अजय के दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसके पास 5 बजे अजय का वीडियो आया था। उसमें अजय सुसाइड करने की बात कर रहा था। वीडियो में देख ऐसा लग रहा था, जैसे दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ है। पुलिस ने परिवार को सूचना दी
पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। सोमवार को परिवार के लोगों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/75DbO4A
Leave a Reply