गुरुग्राम के चाइनीज रेस्तरां में बिजनेसमैन कपल से बदसलूकी:खराब खाने के ₹4851 वसूले, विरोध करने पर बाउंसर बुलाए; कंगना रनोट भी खा चुकीं खाना
हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब और पार्टी के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध सेक्टर 29 के एक मशहूर चाइनीज रेस्तरांं में बिजनेसमैन कपल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बिजनेसमैन फैमिली ने आरोप लगाया है कि खराब और दूषित खाने का विरोध किया तो उन्हें 4851 रुपए का बिल थमा दिया गया। साथ ही रेस्टोरेंट के बाउंसर बुलाकर उन्हें धमकी दी गई। बिजनेसमैन फैमिली की ओर से इसका वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें डिनर टेबल पर प्लेट में आधा-अधूरा खाना दिखाई दे रहा है। फैमिली का कहना है कि जो डिश परोसी गईं, वो खराब क्वालिटी की थी। इस वजह से उन्होंने खाई भी नहीं। पीड़ित कपल ने इसकी शिकायत सेक्टर 29 थाने में दी है। वहीं, रेस्टोरेंट प्रबंधन ने भी थाने में शिकायत दी है कि उनका कस्टमर खाना खाकर बिना पैसे दिए ही चला गया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की जांच कर रही है। यहां अभिनेत्री कंगना रनोट भी खाना खा चुकीं
इस चाइनीज रेस्टोरेंट में अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनोट भी खाना खाने आ चुकी हैं। उनके कस्टमर बनकर यहां आने के बाद रेस्टोरेंट की तरफ से पोस्ट भी डाली गई थी। कंगना पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम के इस रेस्टोरेंट में आई थीं। अब जानिए कपल ने रेस्तरांं संचालकों पर क्या आरोप लगाए… अब जानिए रेस्टोरेंट जीएम ने क्या कहा… पुलिस ने कहा-दोनों की शिकायत मिली, जांच कर रहे
इस बारे में सेक्टर 29 थाने के एसएचओ रवि का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है। दोनों तरफ से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। उनके आरोपों की पुष्टि के लिए तथ्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने रेस्तरांं प्रबंधन से जवाब भी मांगा है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9snhSHy
Leave a Reply